– उत्तराखंड में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव को लेकर बीजेपी काफी संजीदगी दिख रही है। बीजेपी ने प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में उत्तरकाशी और चमोली जिले के कई नवनिर्वाचित सदस्यों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इनमें उत्तरकाशी के ने वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण भी शामिल हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आगामी 14 अगस्त तक उत्तराखंड बीजेपी में सभी जिलों के काफी संख्या में नवनिर्वाचित पदाधिकारी शामिल होंगे। महेंद्र भट्ट ने दावा किया है कि सभी 89 ब्लॉक प्रमुखों में से अधिकांश सीटों पर भाजपा के ब्लॉक प्रमुख चुनाव जीतेंगे। आपको बता दें कि हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश के सभी 12 जिलों में पंचायत चुनाव हुए हैं। ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव के साथ थी जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव भी होने हैं और उन सभी चुनाव में भाजपा अपने जीत का दावा कर रही है।