– उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद सभी जिलों के जिला प्रशासन और उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने सभी लोगों से अपील की है की मौसम विभाग के इस रेड अलर्ट को सभी लोग गंभीरता से लेते हुए अपने यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दें और सुरक्षित स्थान पर रहें।आपको बता दें कि उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर जारी है। 13 और 14 अगस्त को भी विभिन्न जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अल्मोड़ा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, बागेश्वर और उधमसिंहनगर में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके चलते विभाग ने इन जनपदों में रेड अलर्ट जारी किया है। सभी लोगों से अपील की गई है कि वह नदी नालों से बचकर रहे क्योंकि कभी भी नदी नालों का जलस्तर बढ़ सकता है। साथ ही यात्रा करने से भी बचने की सलाह दी गई है।