उत्तराखण्ड में अवैध नशे की लगातार हो रही है धरपक्कड़ ,

पौड़ी पुलिस ने 85 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को सिमड़ी चेकपोस्ट से किया गिरफ्तार ।

पौड़ी। देवी भूमि को 2025 अवैध नशा मुक्त करने के लिये जहां सरकार संकल्पबद्ध वही उत्तराखण्ड पुलिस भी सभी जनपदों में लगातार अपनी धरपक्कड़ करती जा रही है जिससे नशा की तस्करी करने वालो को सलाखों के पीछे डाला जा रहा है पौड़ी पुलिस को रूटीन चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता मिली ।गांजा तस्कर अपनी कार से तश्करी करने जा रहा था ।

पौड़ी जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है यहां धुमाकोट पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 85 किलो अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, अभियुक्त मुरादाबाद उत्तरप्रदेश का रहने वाला है जिसकी पहचान रणधीर सिंह के तौर पर हुई है अभियुक्त अपनी कार के जरिए 85 किलो अवैध गांजा की तस्करी कर रहा था जिसकी बाजार में कीमत करीब 13 लाख है पुलिस ने सिमड़ी क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त को 85 किलो गांजे के साथ धर दबोचा और अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है वहीं अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी अब पुलिस जानकारी जुटा रही अभियुक्त रणधीर सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह सनोज नेगी नाम के लड़के से 85 किलो अवैध गांजा उसके घर गाँव भंगलवाड़ी, बजवाड़ा सराइखेत जनपद अल्मोड़ा से खरीदता था और फिर अवैध गांजे को वो मुरादाबाद में ले जाकर ऊंचे दामों में बेचा करता था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here