रुद्रप्रयाग ।जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के निरवाली धरकोट में जिला भेषज एवं सहकारी विकास संघ लिमिटेड रुद्रप्रयाग निरवाली धारकोट के ग्रामीणों को एक दिवसीय जड़ी-बूटी प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता ग्राम प्रधान निरवाली धारकोट श्रीमती रजनी देवी सती ने तथा कार्यक्रम का सफल संचालन प्रगतिशील कृषक एवं संघ के प्रभारी श्री जयप्रकाश सेमवाल ने किया। जड़ी बूटी प्रशिक्षण में उपस्थित उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा श्री वाचस्पति सेमवाल ने कृषकों को जड़ी-बूटी उत्पादन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमान पुष्कर सिंह धामी जी एवं कर्मठ वह संघर्षशील कृषि एवं उद्यान मंत्री श्रीमान गणेश जोशी जी के निर्देशानुसार प्रदेश को कृषि उत्पादन के साथ ही हर्बल स्टेट बनाने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं इसी के तहत किसानों को हर क्षेत्र में निशुल्क बीज पौध तथा कृषि यंत्रों के साथ ही मोटा अनाज उत्पादन के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई है। हमारा यह क्षेत्र बड़ी इलायची के साथ ही हरड़ बहेड़ा एवं आंवला उत्पादन के लिए प्राकृतिक रूप से तैयार है जिसे जड़ी-बूटी उत्पादन के लिए अग्रणी क्षेत्र बनाया जा सकता है इसके लिए आप सभी तैयार हो तो वर्षा काल में संघ आपको जितनी आवश्यकता हो उतने हरड़ बहेड़ा आंवला तथा बड़ी इलायची के पौधे निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। कार्यक्रम में भेषज विकास इकाई के जिला समन्वयक श्री चंद्रवीर सिंह ने भी जड़ी बूटी उत्पादन के बारे में जानकारी देते हुए कृषकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आज सरकार की कल्याणकारी नीतियों के तहत भेषज विकास इकाई संपूर्ण उत्तराखंड में जड़ी बूटी कृषि करण विपणन तथा मार्केटिंग के क्षेत्र में किसानों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। भेषज विकास इकाई ने इस वर्ष जनपद में जिला अधिकारी जी के निर्देशानुसार बड़ी इलायची, तेजपात, हरड़, बहेड़ा, आंवला के कृषि करण व वृक्षारोपण के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की है। जड़ी-बूटी गोष्टी में ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान श्री नरेंद्र सिंह नेगी, प्रगतिशील किसान टीका प्रसाद सती तथा प्रगतिशील बड़ी इलायची उत्पादक श्री जय प्रकाश सेमवाल एवं इकाई के पर्यवेक्षक श्री संदीप रावत ने भी जड़ी बूटी, कृषि उत्पादन तथा सब्जी उत्पादन के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी प्रगतिशील कृषक श्री जयप्रकाश ने कृषकों को बताया कि उन्होंने 2010 में 200 बड़ी इलायची के पौधों का रोपण करा कर बड़ी इलायची की का कृषि कार्य प्रारंभ किया था जो आज उनके खेतों में, उनके पूरे गांव में तथा लगभग संपूर्ण जनपद में अधिकांश कृषकों के द्वारा अपनी आवश्यकताओं के अनुसार व्यापक रूप से उत्पादन शुरू कर दिया गया है श्री जयप्रकाश ने कहा कि आज मैं स्वयं ही अपने खेतों से लगभग 300 00 पौध तथा एक कुंतल फल बड़ी इलायची का फल प्रतिवर्ष बिक्री करता हूं जिससे मुझे लगभग ₹300000का लाभ प्राप्त हो जाता है। यदि आप बड़ी इलायची के साथ ही इस क्षेत्र में हरड़ बहेड़ा आंवला का उत्पादन शुरू करते हैं तो इससे आपको अच्छी आमदनी प्राप्त हो सकती है यदि हम सभी अपने खेतों पर अच्छी मेहनत करें तो हम अपने साथ ही अन्य किसान भाइयों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं इसके लिए सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त किया जा सकता है जड़ी बूटी प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत की महिलाओं ने प्रतिभा किया तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए बड़ी इलायची एवं बड़ी जड़ी बूटी उत्पादन के लिए अपनी सहमति प्रदान की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here