रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग मुख्यालय से सटे जवाड़ी बाईपास पुल से किसी अज्ञात व्यक्ति के पुल से छलांग लगाने की सूचना आस पास घूम रहे लोगो ने आपदा कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग दी।

आज सांयकाल सवा सात बजे के आस-पास एक युवक के जवाड़ी बाईपास स्थित मोटर पुल से अलकनन्दा नदी मे छलांग लगाने की सूचना पर मौके पर चौकी जवाड़ी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसी दौरान एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंची। उक्त युवक बीच नदी में न गिरकर नदी के कम पानी वाले हिस्से में गिरा, जिसके सिर सहित हाथ पैरों में गम्भीर चोटें आयी थी। रेस्क्यू हेतु गयी टीमों द्वारा उक्त को स्ट्रेचर की मदद से नदी किनारे से निकालकर पैदल मार्ग से होते हुए सड़क मार्ग तक लाने के बाद जिला चिकित्सालय लाया गया, डॉक्टरों द्वारा उक्त को मृत घोषित किया गया। पुलिस के स्तर से परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस के स्तर से पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। युवक ने किन कारणों से छलांग लगायी इसका पता नहीं चल पाया है।

मृतक का नाम – शिवम बुटोला पुत्र श्री बलवन्त सिंह बुटोला, निवासी बष्टा, अगस्त्यमुनि जिला रुद्रप्रयाग (उम्र 21 वर्ष लगभग)

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here