अगस्त्यमुनि ।।संघ भवन अगस्त्यमुनि मे प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन की जनपदीय इकाई का निर्वाचन प्रान्तीय समिति के सदस्य एंव प्रर्यवेक्षक मनोज तिवारी एवं दीपक सजवाण तथा विभागीय निर्वाचन अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी यशवीर सिंह रावत की देख-रेख मे सम्पन्न हुआ, जिसमे जिला इकाई के लिए 21 पदाधिकारियों को चयन किया गया अध्यक्ष पद पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह झिक्वाण तीसरी बार निर्वाचित हुए, इन्होने अपने प्रतिद्वन्दी को 40 मतो से परास्त किया जबकि मंत्री पद पर पूर्व जिला मंत्री दिनेश चन्द्र भट्ट ने 62 मत पाकर दूसरी बार अपना कब्जा बरकरार रखा, रघुवीर सिंह बुटोला निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गयें।
कार्यकारिणी के अन्य पदो मे ललित मोहन काला ने 67 मत पाकर विजय हासिल की उपाध्यक्ष पद पर त्रिलोक सिंह रावत, उपेन्द्र सिंह बिष्ट शैलेन्द्र सिंह चौहान, श्रीमती गोदाम्बरी बिन्दोला मनोज कुमार शर्मा, निर्विरोध चुने गये, संयुक्त मंत्री पद पर हरीश गिरी ने जीत दर्ज कराई, इसी तरह उप मंत्री पद पर त्रिलोक सिंह बिष्ट, ने सर्वाधिक 72 मत पाकर अपनी विजय कराई, सगठन मंत्री राकेंश नैनवाल, व अनिल उनियाल, दिनेश राणा, व बीना पंवार प्रचार मंत्री उर्मिला गुसॉई विपिन त्रिपाठी, देवेन्द्र बैजवाल शूरवीर रावत, उप मंत्री कविन्द्र थपलियाल व लेखाकार पद जाकिर हुसैन चुने गयें।
निर्वाचन अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री यशवीर सिंह रावत विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाऐं देते हुए शिक्षक शिक्षार्थी हित मे संघ के प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विजयी प्रत्याशियो को शपथ दिलाई गई बतौर पर्यवेक्षक पहॅुचे प्रांतीय तदर्थ समिति के सदस्य मनोज तिवारी ने जनपद के शिक्षको की एकता एवं सांगठनिक निष्ठा की जम कर सहराहना करते हुए आवाह्न किया कि अब प्रॉत स्तर पर भी सशक्त नेतृत्व की जरूरत है, दूसरे पर्यवेक्षक दीपक सजवाण ने स्पष्ट किया कि यह निर्वाचन सोसायटी के निर्देशन एवं प्रॉतीय तदर्थ समिति की सहमति पर सम्पन्न कराये गये है, इस मौके पर पर पूर्व प्रान्तीय प्रवक्ता वीरेन्द्र कठैत, हरिद्वार के जिलाध्यक्ष व प्रॉतीय सदस्य मुकेश चौहान मंत्री, जितेन्द्र चौधरी, पौड़ी के जिलाध्यक्ष मनोज जुगरान, प्रदेश कार्यकारिणी के पूर्व संगठन मंत्री दिनेश सिंह रौथाण, रूद्रप्रयाग शाखाध्यक्ष चारूचन्द्र खण्डूड़ी, मंत्री लक्ष्मी नेगी, कोषाध्यक्ष रामसिंह राणा, अगस्त्यमुनि के अध्यक्ष अनूप नेगी, मंत्री गिरिजेश सेमवाल, जखोली अध्यक्ष शिव प्रसाद भट्ट, गुप्तकाशी अध्यक्ष विजय राम गोस्वामी, ऊखीमठ अध्यक्ष कैलाश मैठाणी, जखोली के अध्यक्ष अरविन्द सकलानी, मंत्री अनवर सिद्वकी, बेनी पंवार नीलम बिष्ट, उर्मिला गुसॉई, सुरेन्द्र सोनियाल, विपिन त्रिपाठी, सहित सभी शाखाओ के अध्यक्ष मंत्री एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे। नव निर्वाचित सभी पदाधिकारियों ने शिक्षको का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here