रूद्रप्रयाग ।।राजकीय शिक्षक संघ जनपद रूद्रप्रयाग की एक महत्वपूर्ण बैठक गूगल मीट के माध्यम से सम्पन्न हुई। बैठक में शिक्षा निदेशक द्वारा जारी उस पत्र की घोर भर्त्सना की गई, जिसमें प्रांतीय कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त बताते हुए इसे अवैध करार दिया गया है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष आलोक रौथान ने कहा कि शासन और विभाग द्वारा जारी इस प्रकार के पत्रों से हम डरने वाले नहीं हैं। यह आंदोलन अब तभी समाप्त होगा जब प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त होगी और सभी स्तरों पर पदोन्नतियां सुनिश्चित होंगी।

बैठक को प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने भी संबोधित किया। उन्होंने जनपद रूद्रप्रयाग की कार्यकारिणी को आश्वस्त करते हुए कहा कि संगठन इस बार आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है। आप सभी इसी ऊर्जा और एकजुटता के साथ जनपद, मंडल और प्रांत का साथ दें। संगठन यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी साथी का अहित न हो।

बैठक का संचालन जिला मंत्री शंकर भट्ट ने किया। उन्होंने सभी ब्लॉक कार्यकारिणी और विद्यालय शाखाओं से 25 अगस्त को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस दिन सभी शाखाओं से शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी।

जनपद संरक्षक नरेश भट्ट ने कहा कि यह आंदोलन केवल शिक्षकों का ही नहीं बल्कि शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता और न्यायपूर्ण पदोन्नति का भी प्रश्न है। शासन को यह समझ लेना चाहिए कि हम संगठन की एकता और मजबूती से पीछे नहीं हटेंगे।

जनपद उपाध्यक्ष शिशपाल पंवार ने कहा कि शिक्षक समाज अब ठान चुका है कि अपने हक और अधिकारों को लेकर अंतिम दम तक संघर्ष करेगा। विभाग की तानाशाही नीतियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

संयुक्त मंत्री दीपक नेगी ने कहा कि 25 अगस्त का धरना शिक्षक समाज की एकजुटता का प्रतीक होगा। जिस ताकत से आज रूद्रप्रयाग के साथी जुड़े हैं, वही ऊर्जा आगे की निर्णायक लड़ाई में हमारी जीत की गारंटी बनेगी।

बैठक में जनपद कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, तीनों ब्लॉक शाखाओं के अध्यक्ष एवं मंत्री शामिल रहे और आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here