*स्थानीय आजीविका बढ़ाने हेतु स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने पर जोर*

मुख्य विकास अधिकारी रुद्रप्रयाग राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा आज जनपद के विभिन्न पर्यटन स्थलों एवं पर्यटन विभाग की परिसंपत्तियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उनका उद्देश्य इन परिसंपत्तियों के बेहतर उपयोग, स्थानीय समुदाय की आय में वृद्धि, तथा पर्यटन सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की संभावनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाना रहा।

*गुलाबराय में म्यूज़ियम एवं कैफ़े संचालन का निर्देश*

गुलाबराय में पर्यटन विभाग द्वारा स्थापित म्यूज़ियम एवं उसके प्रथम तल पर निर्मित बहुउद्देशीय हॉल का निरीक्षण करते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि ग्रामोत्थान परियोजना के माध्यम से कैफ़े संचालन प्रारम्भ किया जाए। इससे जहाँ आगंतुकों को स्थानीय उत्पादों का स्वाद मिलेगा, वहीं स्थानीय समूहों को आजीविका के नए अवसर प्राप्त होंगे।

*जीएमवीएन परिसर में आउटलेट एवं ट्राउट फिश सेल काउंटर*

गढ़वाल मंडल विकास निगम, रुद्रप्रयाग के परिसर में निर्मित लकड़ी के भवन का निरीक्षण कर उन्होंने निर्देशित किया कि यहां स्थानीय उत्पादों का आउटलेट तथा ट्राउट फिश सेल काउंटर स्थापित किया जाए।
यह संचालन स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के माध्यम से किया जाएगा, जिससे पहाड़ी उत्पादों को बाजार उपलब्ध होगा और महिला समूह आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।

*जवाड़ी बाइपास टूरिस्ट व्यू पॉइंट पर पेय–खाद्य सुविधा*

मुख्य विकास अधिकारी ने जवाड़ी बाइपास स्थित पर्यटन विभाग के टूरिस्ट व्यू पॉइंट का निरीक्षण कर जिला परियोजना प्रबंधक—ग्रामोत्थान रुद्रप्रयाग को निर्देश दिया कि यात्रा सीजन में यहां आने वाले यात्रियों के लिए खाद्य एवं पेय पदार्थों की सुविधा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए।
यह स्थान यात्रियों के लिए एक आकर्षक ठहराव स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

*दुर्गाधार गेस्ट हाउस का निरीक्षण*

इसके उपरांत दुर्गाधार में पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित गेस्ट हाउस का विस्तृत निरीक्षण किया गया। सीडीओ द्वारा उपलब्ध सुविधाओं की गुणवत्ता को परखा गया और निर्देशित किया गया कि गेस्ट हाउस के संचालन हेतु स्थानीय सक्षम स्वयं सहायता समूह को चयनित कर प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, ताकि इसे पेशेवर और पर्यटक–हितैषी रूप में संचालित किया जा सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here