जंगली जानवरों के हमले से ग्रामीण परेशान ।
60 वर्षीय बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला ।
बुजुर्ग को घायल अवस्था मे पहुंचाया गया सीएचसी केंद्र गैरसैंण-
चमोली / उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिले जंगली जानवरों के भय महफूज नजर नही आ रहे हैं ।आये दिन जंगली जानवरों के हमले की घटना सामने आ रही है ।आज सुबह पिथौरागढ़ में गुलदार हमले खबर सामने आई तो दोपर होते चमोली के गैरसैंण में 60 वर्षीय बुजुर्ग पर भालू के हमले की खबर सामने आ रही है घायल व्यक्ति के सिर ,हाथ,पांव व शरीर पर कहि जगह चोटे आई हुई है ।ग्रामीणों की मद्दत से घायल 60 वर्षीय बुजुर्ग गम्भीर रूप से घायल,सीएचसी गैरसैंण में किया जा रहा है उपचार।
गैरसैंण तहसील के कंडारी खोड़ (माईथान) निवासी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग पर आज दोपहर के समय भालू ने हमला कर दिया। जिसमें बुजुर्ग ग्रामीण बुरी तरीके से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बलवंत सिंह कंडारी उम्र 60 वर्ष आज दोपहर को रिंगाल/घास लेने जंगल गये हुए थे। जहाँ पहले से घात लगाये भालू ने दोपहर के समय उन पर अचानक हमला कर दिया। जिसमे की वो गंभीर रूप में से घायल हो गए। जिन्हें गांव वालों की सहायता से 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण में भर्ती किया गया है। चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैण डॉ अर्जुन रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल हुए बलवंत सिंह का उपचार किया जा रहा है। बताया कि उनको गंभीर चोटें आई हुई हैं, जिसमे चोटें – 2 जगह सिर पर 4 जगह मुंह पर,गर्दन में तथा दाएं हाथ के पीछे, बाएं पांव पर और नीचे वाले होंठ पर चोटे हैं और सारी चोटें गंभीर है। दाएं हाथ पर 6,गले पर 9,सिर में 14, चेहरे पर 22, निचले होंठ पर 1, दाएं कान पर 3, गले के पीछे 1 सहित टोटल 56 टांके लगे हैं। घायल ग्रामीण का उपचार जारी है। उपचार के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ अर्जुन रावत,डॉ अभिनव,डॉ रोहित,डॉ अरुण,डॉ द्रावित,अवतार सिंह,मोहित,हरीश मौजूद रहे।