13.4 C
Dehradun
Saturday, December 13, 2025


Home Blog Page 366

सरकार के खिलाफ संयुक्त ट्रेडयूनियनों की विरोध

0

देहरादून

संयुक्त ट्रेडयूनियनों के द्वारा नये श्रम कानून, जनविरोधी बजट ,कारपोरेटपरस्त बजट के खिलाफ देशव्यापी विरोध के अवसर पर आज राजधानी देहरादून में एटक ,सीटू,इंटक ,एक्टू ,एच एम एम एस ,बैक ,बिजली आदि संगठनों राजपुर रोडं गांधी पार्क के समक्ष धरना प्रदर्शन कर काले कानूनों तथा जनविरोधी बजट की प्रतियां जलाकर केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की ।आन्दोलन को किसान सभा ,एस एफ आई ने समर्थन किया । इस अवसर पर इन्टक अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मन्त्री हीरा सिंह बिष्ट ,एटक के प्रदेश महामंत्री अशोक शर्मा ,सीटूमहामन्त्री लेखराज ,किसान सभा जिला महामंत्री कमरूद्दीन आदि सभा को सम्बोधित किया तथा कहा कि जनविरोधी बजट तथा नये श्रमकानूनों को तत्काल निरस्त करने की निन्दा की ।बाद को राजपुर चौराहे पर नये श्रम कानूनों तथा बजट की प्रतियां जलायी ।
इस अवसर बैंक यूनियन के एस एस रजवार ,चाय बगान यूनियन की चित्रा गुप्ता ,इफ्टू के के पी चन्दोला ,एस एफ आई शैलेन्द्र ,सीटू के रविन्द्र नौडियाल ,एपी अमोली ,शिवा दुबे ,बीरेन्द्र नेगी ,राजेन्द्र पुरोहित धीरजज.भण्डारी,ईश्वर पाल ,दीपकत्र शर्मा ,रामराज पाल ,माला गुरूग ,सुधा देवली ,अनन्त आकाश ,नरेन्द्र कुमार ,रबैगा ,आशुतोष ,कमलेश ,सोनाली ,नीलम, सुमन,एकान्त,चम्पादेवी ,प्रभादेवी ,

प्रदेश कांग्रेस सेवा दल का महंगाई पर धरना देते हुए प्रदर्शन

0

आज प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने क्लेमेंट टाउन में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ महंगाई पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया । इस अवसर पर प्रदेश सचिव व महानगर प्रभारी पीयूष गौड़ ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार महंगाई पर ध्यान नहीं दे रही है, नए बजट में गरीबों, कामकाजी तबके मजदूरों, किसानों और औद्योगिक इकाइयों को तथा प्रदेश में बेरोजगारों को धोखा देने का काम कर रही है, सरकारी संपत्तियों को लगातार पूंजी पतियों को सौंपने से देश में एक भय का माहौल है । इस साल के बजट में कर्मचारियों का करोना काल की वजह से फ्रिज हुए डीए के बारे में सरकार ने कुछ नहीं बोला है, कर्मचारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं लगातार गैस ,डीजल ,पेट्रोल, दलहन तथा आम जनता से जुड़ी हुई रोजमर्रा की चीजें लगातार महंगी हो रही है खेती व अन्य खाद्य वस्तुओं पर सेंस लगाना किसानों के लिए महंगाई की मार झेल ना मुश्किल हो गया है, भाजपा की सरकार ने यह साबित कर दिया है कि सरकार का आम जनता से कोई सरोकार नहीं है । प्रदर्शन में प्रदेश सचिव व महानगर प्रभारी पीयूष गौड़ ,कांग्रेसी नेता रविंद्र जैन ,सेवादल के महानगर सचिव अशोक मल्होत्रा, अकरम ,सतनाम सिंह, संयुक्त सचिव महानगर सुदामा सिंह, अब्दुल मन्नान विनीत कुमार ,नरेंद्र सूद ,उमेश यादव, भूपेंद्र दीमान ,वार्ड 78 के अध्यक्ष विजेंद्र कनौजिया, उपाध्यक्ष रामजीलाल ,सचिव किशन, शाहबाज खान ,नीरज पाल, जोगा सिंह ,महिला अध्यक्षा वार्ड 78 अंजू नाहर ,शांति देवी व कार्यालय प्रभारी रामशरण आदि मौजूद रहे ।

नरेश बंसल जी ने महामहिम राष्ट्रपति जी से की शिष्टाचार भेंट

0

दिल्ली मे सांसद राज्य सभा नरेश बंसल जी ने महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी से शिष्टाचार भेंट की व उनका स्नेह व आशीर्वाद प्राप्त किया।राज्यसभा सांसद नरेश बंसल जी ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी से भेंट की।करीब 1 घंटे चली इस मुलाकात के दौरान बंसल ने नवसंवत्सर व हिन्दू नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई दी। बंसल जी ने महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी को उनके संयुक्त संसदीय सत्र के अभिभाषण के लिए बधाई देते हुए उसे भारत की प्रगति का पाथेय बताया व कहा कि विषम परिस्थितियों में भारत सरकार द्वारा पेश एतिहासिक बजट भारत की प्रगती मे मील का पत्थर साबित होगा व उससे सभी छेत्रो मे सर्वागीण विकास होगा ।

सांसद नरेश बंसल जी ने उत्तराखंड मे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चल रहे विकास कार्यो की जानकारी महामहिम राष्ट्रपति जी को दी।राष्ट्रपति श्री कोविंद से राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवाद किया।दोनों के बीच उत्तराखंड व देश से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुईं ।

सासंद बंसल जी ने महामहिम राष्ट्रपति जी को मां भगवती की प्रशाद स्वरुप चुनरी व श्री वाल्मिकी रामायण जी भेंट की।सासंद बंसल ने कुंभ मेला पर भी एक पुस्तक महामहिम राष्ट्रपति महोदय को भेंट की व उन्हे सपरिवार देवभूमी उत्तराखंड के पुण्य छेत्र हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया।
महामहिम ने बंसल जी को राज्य सभा मे निर्वाचन पर बधाई और शुभकामनाएं दी व बंसल जी ने महामहिम राष्ट्रपति जी का मार्गदर्शन लिया।इस अवसर पर सासंद बंसल जी के साथ सिद्धार्थ बंसल जी सह संयोजक आई टी प्रकोष्ठ युवा मोर्चा भाजपा उत्तराखंड भी उपस्थित रहे ।