रुद्रप्रयाग।।आगामी समय में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु देशभर में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा सभी थाना प्रभारियों व एसओजी प्रभारी को अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा प्रभावी चेकिंग इत्यादि की कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन के प्रभावी पर्यवेक्षण में एसओजी टीम द्वारा पुष्कर सिंह राणा पुत्र स्व0 श्री जगत सिंह राणा, निवासी ग्राम क्यूंजा, थाना अगस्त्यमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग के कब्जे से कुल 07 पेटी (एक पेटी फुल, दो पेटी हाफ, चार पेटी क्वार्टर) अवैध अंग्रेजी शराब मैकडॉवल नम्बर वन व्हिस्की मार्का सहित गिरफ्तार किया गया है। इसके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here