21 C
Dehradun
Thursday, January 29, 2026


Home Uncategorized अमूल दूध से जुड़ी बड़ी ख़बर: बढ़ी नई कीमतें कल से होंगी...

अमूल दूध से जुड़ी बड़ी ख़बर: बढ़ी नई कीमतें कल से होंगी लागू

0
825

नई दिल्ली : कोरोना काल में देश महंगाई से प्रभावित लोगों के लिए एक और परेशान करने वाली खबर है। एक ओर जहां पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं तो अब वहीं हर घर की जरूरत दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। देश के मशहूर अमूल ब्रांड ने अपने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी कल यानी 1 मार्च से प्रभावी होगी।

 

बता दें, गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (GCMMF) ने इससे पहले जुलाई 2021 में दूध के दाम बढ़ाए थे। अमूल ने लगभग आठ महीने के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने कहा कि उत्पादन लागत में वृद्धि कीमतों में इजाफे का कारण है। कीमत वृद्धि पर कंपनी ने सफाई देते हुए कहा है कि यह औसत खाद्य महंगाई से बहुत कम है। कंपनी ने कहा कि दो रूपये की बढ़ोतरी का मतलब होता है चार फीसदी की बढ़ोतरी।

कंपनी ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में अमूल ने अपने फ़्रेश दूध श्रेणी की कीमतों में प्रति वर्ष केवल 4 प्रतिशत की वृद्धि की है। इसकी विज्ञप्ति में बताया गया है कि एनर्जी, पैकेजिंग, परिवहन, पशु आहार की लागत में वृद्धि के कारण दूध उत्पादन खर्च में वृद्धि हुई है।

अमूल ने सोमवार को बताया कि नई कीमतों के लागू होने के बाद यूपी में अमूल गोल्ड दूध की कीमत 60 रुपये ,अमूल ताजा की कीमत 48 रुपये और अमूल शक्ति 54 रुपये की कीमत प्रति 1 लीटर होगी। अमूल ने इस बार 7 महीने 27 दिन बाद दाम बढ़ाए हैं।

अमूल फेडरेशन ने एक बयान में कहा है कि बिजली, पैकेजिंग, लॉजिस्टिक, पशुओं का चारा और दूध उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण दाम बढ़ाए गए हैं। इससे पहले बीते साल जुलाई में दाम बढ़ाए गए थे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि दूध की कीमतों में हुई वृद्धि से उत्पादकों को फायदा होगा क्योंकि अमूल हर रुपये में से 80 पैसे उनको देती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here