Uksssc की जिन भर्ती परीक्षाओं के हुए पेपर लीक उनका भविष्य अधर में अटका
एसटीएफ की जांच पूरी होने तक आयोग नहीं ले सकता कोई निर्णय
पेपर लीक के दायरे से ही तय होगा कि यह भर्तियां रद्द होंगी या नहीं।
आयोग ने 13 विभागों के 916 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल चार व पांच दिसंबर को कराई थी परीक्षा
परिणाम जारी करने के बाद आयोग ने चुने गए अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का किया था सत्यापन
अंतिम चयन सूची विभागों को भेजी जाती, इससे पहले ही पेपर लीक की सूचनाएं आ गईं।
तब से अटका है राज्य में भर्ती प्रक्रिया रिजल्ट








