• 3.77 करोड़ की लागत से भरदार क्षेत्र की 2 सड़कों का होगा कायाकल्प।
    वन टाइम मेंटटेन्स के तहत मिली सड़कों के नवीनीकरण की मिली स्वीकृति।
    विधायक भरत चौधरी दी क्षेत्र वासियों को बधाई।
    विकासखण्ड जखोली में पश्चिमी भरदार क्षेत्र के अंतर्गत जवाड़ी जवाड़ी-रौठिया-घेंघड़खाल-घेंघड़खाल मोटर मार्ग का डामरीकरण/नवीनीकरण लम्बाई- 15.35 किमी- लागत- 2.72 करोड़ व माठियाणा-सौंदा मोटर मार्ग का डामरीकरण/नवीनीकरण ( लम्बाई- 4.77 लागत- 1.01 करोड़) स्वीकृति प्रदान हुई है। इन दोनों सड़कों का निर्माण पूर्व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत हुआ था। राज्य सरकार द्वारा उक्त सड़कों को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित किया गया है। जिसके रख रखाव डामरीकरण एवं नवीनीकरण के लिए के लिए राज्य सरकार द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई गई है। वही सड़कों के लिए धनराशि स्वीकृत होने पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से सड़कें पीएमजीएसवाई के पास थी। अब लोकनिर्माण विभाग को हस्तांतरित की गई है। स्थानीय जनता लागतार सड़कों के डामरीकरण व नवीनीकरण की मांग कर रही थी। उन्होंने कहा कि ये दोनों सड़के महत्वपूर्ण सड़कें है, ये पश्चिमी भरदार के दर्जनों गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के साथ ही सिद्धपीठ माँ माठियाणा मंदिर जाने के भी प्रमुख मार्ग है। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही टेंडर प्रकिया के उपरांत सड़कों के डामरीकरण के कार्य शुरू होंगे और क्षेत्र वासियों को अच्छी सड़कें आवागमन के लिए मिलेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में निरन्तर त्वरित गति से धरातल पर कार्य हो रहे है। भाजपा सरकार के विकास कार्यों को देखते हुए एक बार फिर लोकसभा चुनाव में भाजपा बड़ी जीत दर्ज करेंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की तीसरी बार केंद्र में सरकार बनेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here