रूडकी।। उत्तराखंड के खानपान पर बनी फिल्म मीठी- माँ कु आशीर्वाद 30 अगस्त को प्रदेश के कई सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रुड़की में देहरादून रोड स्थित एक होटल में फ़िल्म से जुड़े निर्माता निर्देशक व कलाकारों ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
फ़िल्म के निर्देशक कांता प्रसाद ने बताया कि फिल्म एक लड़की की कहानी है जिसे अपनी माँ की पाक कौशल और उत्तराखंड की समृद्ध खाद्य परम्पराओं की विरासत मिली है और इस फिल्म में उत्तराखंडी भोजन और लोगों के बीच संबंध को दर्शाया गया है।उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड और यूपी के अलग अलग शहरों में हुई है। इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री मेघा खुगशाल व मुख्य अभिनेता मोहित घिल्डियाल होंगे। इसके साथ ही फिल्म के गानों में आवाज इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन और विवेक नौटियाल ने दी है। इसके साथ ही कई स्थानीय कलाकारों ने इस फिल्म में कार्य किया है। फ़िल्म की अभिनेत्री मेघा खुगशाल ने बताया कि इस फिल्म को 30 अगस्त को प्रदेश के कई सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खान पान और परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए और आने वाली पीढ़ी को इससे जोड़कर रखने के लिए फिल्म को जरूर देखें। मुख्य अतिथि सचिन गुप्ता ने कहा कि अच्छी बात है कि उत्तराखंड में अब कोई फिल्म बनाई गई है जिससे प्रदेश की खानपान और यहां की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही फिल्म स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देगी।