जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखंड अगस्तमुनि के बाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री भरत सिंह चौधरी द्वारा बच्छणस्यूं क्षेत्र के विद्यालय जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ा में विज्ञान प्रयोगशाला का लोकापर्ण- (लागत-46 लाख), राजकीय इंटर कॉलेज बरसुडी के लिये 2 कक्षा-कक्षाओं का शिलान्यास (लागत-36.00 लाख) राजकीय इंटर कॉलेज खेड़ाखाल के लिए स्मार्ट क्लास निर्माण का शिलान्यास ( लागत- 26 लाख) किया गया। इस अवसर पर इन सभी विद्यालयों में धनराशि स्वीकृत कराने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री पदमेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा विधायक भरत सिंह चौधरी का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी रुद्रप्रयाग जिले के स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया। वही इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित विधायक भरत सिंह चौधरी विद्यालयों में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों के शुभारंभ के लिए सभी बच्चों एवं अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा उनकी सर्वोच प्रार्थमिकता है। हमारे बच्चों को शिक्षण संस्थानों में जो बुनियादी सुविधाएं है,उनका लाभ मिले इसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने का शिक्षा के कोई भी धन की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक भी बच्चों को पूर्ण मनोयोग से पढ़ाएं जिससे कि उनका भविष्य बेहतर बने। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों एवं सरकार की योजनाओं की जानकारी से भी जनता को अवगत कराया। उन्होंने कहा की बच्छणस्यूं क्षेत्र जल्द ही जलागम प्रबन्ध परियोजना के कार्य भी शुरू होंगे। जिससे जो पलायन क्षेत्र से हो रहा है उस पर रोक लगेगी। यहाँ के बंजर जमीन को फिर से आबाद किया जाएगा। वही कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ा के प्रधानाचार्य श्री सुभाष पांडे द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष पंचायत अध्यक्ष विक्रम पटवाल, कनिष्ठ प्रमुख अगस्तमुनि श्री शशि सिंह नेगी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्री सुरेंद्र जोशी , श्री बुद्धिबलव ममंगई, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग श्रीमती मीनल गुलाटी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बरसूडी श्री साहेब लाल धीमान प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज खेड़ाखाल श्री जय सिंह कंडीयाल सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अभिभावकोंगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here