राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक हासिल करने में किया ऑल स्टार बॉक्सिंग अकादमी को सम्मानित

0
1191

कर्नाटक , बेल्लारी में 20 से 26 मई तक होने वाले सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में माही बिष्ट और निशा बिष्ट ने किया प्रतिभाग । जिसमे माही बिष्ट ने रजत पदक हासिल किया।

इस अवसर पर कात्यानी फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शुक्ला और रॉयल कंप्यूटर के मालिक नदीम खान ने माही बिष्ट , निशा बिष्ट एवम उनके कोच आसिफ हुसैन अंसारी को मोमेंटो देकर किया समानित ।

दोनो ने ही हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चो के उज्वल भविष्य की कामना की और बोला अगर अकादमी के बॉक्सर आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे तो उन्हें आगे भी ऐसे ही सम्मानित किया जाएगा । पवन , रोहन , आदित्य , प्रियांशु , करण , हर्ष , नवल , आयुष , निकिता , मीनाक्षी , हर्षिता , कोमल ये सभी बॉक्सर उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here