सोनप्रयाग ।मुनकटिया के पास बोल्डर गिरने से बलोरो वाहन क्षतिग्रसत।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी का कहना है उक्त वाहन उत्तरकाशी से केदारनाथ यात्रा पर आया हुआ था ।आज सुबह सोनप्रयाग से गौरीकुंड के लिए निकला था लेकिन मुनकटिया के पास पहाड़ी टूटने से वाहन के ऊपर जा गिरा जिसमे दो लोगो मोके पर ही मौत हुई है


बलोरो वाहन में 11 लोग सवार होने बताए जा रहे है जिनमे दो की मौके पर ही मौत ,दो गम्भीर घायल व अन्य लोगो को हल्की छोटे आई है । ये सभी लोग उत्तरकाशी के बताए जा रहे है।

आज प्रातःकाल मैक्स बोलेरो वाहन संख्या यूके 11 टीए 1100 जो कि सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड के लिए 11 सवारियां लेकर चला था, तकरीबन सवा सात बजे के आसपास मुनकटिया लैंडस्लाइड जोन के कोने पर ऊपर से एक बड़ा पत्थर आने से यह वाहन इसकी चपेट में आ गया। जिस कारण वाहन में सवार 2 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 3 व्यक्ति घायल हो गये। जिनको कि रेस्क्यू टीमों व स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल सोनप्रयाग अस्पताल लाया गया है।
घायलों का विवरण –
1- नवीन सिंह रावत पुत्र जयेंद्र सिंह निवासी सियालब थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी उम्र 35 वर्ष
2- ममता पत्नी चैन सिंह पवार निवासी सियालब थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी उम्र 29 वर्ष
3- प्रतिभा पुत्री गिरवर सिंह निवासी सियालब थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी उम्र 25 वर्ष
(क्रमांक 1 व 2 पर अंकित घायलों को हायर सेन्टर के लिए रैफर कर दिया गया है।)

मृतकों का विवरण –
1- श्रीमती रीता पत्नी उदय सिंह निवासी सियालब थाना बड़कोट उत्तरकाशी उम्र 30 वर्ष
2- चंद्र सिंह पुत्र कलम सिंह निवासी सियालब थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी उम्र 50 वर्ष

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here