रुद्रप्रयाग ।।बांसवाड़ा मोहनखाल अखोडी के पास बेलोरो वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है जिसमे दो लोगो के सवार होने की सूचना मिल रही है जिसमे एक व्यक्ति का शव खाई से निकाला जा चुका है और दूसरे के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सांय 06:20 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि बांसवाड़ा मोहन खाल मोटर मार्ग स्थान अखोडी भणज के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है जिसमें कुछ लोगों की फंसने की सूचना है, सूचना मिलते ही जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा डीडीआरएफ / एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है, मौके पर पहुंचकर डीडीआरएफ टीम द्वारा बताया गया कि उक्त बुलोरो वाहन UK13TA0715 में दो व्यक्ति सवार थे जिनमें से एक व्यक्ति का सब को बरामद कर लिया गया है, अभी भी सर्च अभियान जारी है।मृतक व्यक्ति की पहचान राकेश सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी बलसुडी अखोड़ी। (बॉडी बरामद कर दी गए है।
*घटना में घायल व्यक्ति का विवरण*
रुद्र सिंह पुत्र राकेश सिंह उम्र 6 साल घायल को 108 के मध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि ले जाया गया।