बड़कोट: खाद्य सुरक्षा से जुड़े व्यवसायियों होटल ढाबा रेस्टोरेंट की एक अहम बैठक आहत

0
1657

आज व्यापार मंडल बड़कोट में जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार के अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा से जुड़े व्यवसायियों होटल ढाबा रेस्टोरेंट की एक अहम बैठक आहत की गई। जिस बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को खाद्य सुरक्षा संबंधित निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। उक्त बैठक हेतु सभी प्रशिक्षकों को संस्था साहिक मसीह मेडिकल सोशल सर्वेंट सोसाइटी द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी निशुल्क प्रदान किया जाएगा।

उक्त बैठक में प्रदेश मंत्री उपेंद्र असवाल जिलाध्यक्ष कबूल पवार जिला महामंत्री सुरेंद्र रावत अध्यक्ष व्यापार मंडल बड़कोट राजाराम जगूड़ी महामंत्री धनवीर रावत व्यापार मंडल पुरोला से रामचंद्र पवार व्यापार मंडल बड़कोट से विजयलक्ष्मी रिखीराज कंडियाल खजान चौहान पितांबर लसियाल इत्यादि के साथ उक्त संस्था के ट्रेनर विनय कुमार सोनू कुमार इत्यादि उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here