रुद्रप्रयाग ।।आज सुबह भुनालगांव क्षेत्र में रीछ ने दो महिलाओं पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में गांव की निवासी बुरांसी देवी पत्नी स्व. मदन सिंह एवं शशि देवी पत्नी कुंवर सिंह (दोनों निवासी ग्राम भुनालगांव) गंभीर रूप से घायल हो गईं।हमले के दौरान रीछ ने दोनों महिलाओं के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों को बुरी तरह घायल कर दिया, जिससे भारी मात्रा में रक्तस्राव हुआ। स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत घटना की सूचना PHC बक्सीर को दी गई।सूचना मिलते ही PHC बक्सीर की मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार एवं मरहम-पट्टी प्रदान की गई। शशि देवी की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है।प्राथमिक उपचार के बाद दोनों महिलाओं को हेली सेवा के माध्यम से अगस्तमुनि लाया गया जहां से एम्बुलेंस के माध्यम आए दोनों महिलाओ को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भर्ती किया जा रहा है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राम प्रकाश द्वारा बताया गया कि दोनों महिलाओ को PHC बक्सीर के प्राथमिक उपचार दिया गया जिसके बाद दोनों घायल महिलाओ को हेलीकॉप्टर के माध्यम आए अगस्तमुनि लाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजा गया है ।जहां डॉक्टरों की टीम दोनों घायलों का इलाज करेगी टीम को पहले ही अलर्ट मोड़ पर रखा गया हैं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here