.राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर सोमवार कों सतपुली गुमखाल के बीच बैरगाँव के पास बीच एक कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई व दो बच्चों सहित चार लोग घायल हो गए दुर्घटना के बाद सूचना के बाद मौके पर पहुंची ।
सतपुली और गुमखाल पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों ने सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर 108 की मदद से हंस अस्पताल चमोलीसैण पहुंचाया, उधर दूसरी ओर दुर्घटना का शिकार हुई दोनों महिलाओं के शव पोस्टमॉर्टम के कोटद्वार भेज दिए गए.बताया जा रहा हैं कि एक शादी समारोह सें सभी लोग कार सें वापस कोटद्वार लौट रहें थे कि अचानक यह दुर्घटना हों गई.
नाम पता घायलः-
1- दलबीर सिंह असवाल पुत्र श्री बलवीर सिंह असवाल, निवासी ग्राम- तछवाड़, थाना पौड़ी (उम्र-58 वर्ष)।
2- सुरजीत सिंह असवाल पुत्र श्री रामपाल असवाल, निवासी उपरोक्त (उम्र-24 वर्ष)।
3- अर्पित पुत्र श्री अनूप पटवाल, निवासी उपरोक्त (उम्र-6 वर्ष)।
4- वामिका पुत्री श्री अनूप पटवाल, निवासी उपरोक्त (उम्र-9 महीने)।
नाम पता मृतकः-
1- श्रीमती प्रीति पत्नी श्री अनूप पटवाल, निवासी ग्राम- तछवाड़, थाना पौड़ी (उम्र-32 वर्ष)
2- श्रीमती बिल्लू पत्नी अज्ञात निवासी रणस्वा, चौबट्टाखाल (उम्र-65 वर्ष)।










