रूद्रप्रयाग – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड वीरों की जन्म व कर्म भूमि रही है तथा देश की एकता व अखण्डता के लिए यहाँ के जनमानस का योगदान प्राचीन समय से रहा है! उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर आज तक 1734 जवानों की देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान न्यौछावर किया है। इसलिए देहरादून में सैन्य धाम की स्थापना की जा रही है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है कि देवभूमि उत्तराखंड के चारों धामों के बाद सैन्य धाम को पांचवा धाम बनाया जाय! यह बात उन्होंने विकासखण्ड जखोली मुख्यालय में आयोजित विशाल विजय संकल्प रैली को सम्बोधित करते हुए कही! मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंड के प्रति अगाध श्रद्धा है इसलिए उनका उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है! उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 की आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदार पुरी के नवनिर्माण व पुर्ननिर्माण में अहम योगदान दिया है इसलिए केदार पुरी आज मास्टर प्लान के तहत विकसित हो रही है! उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि अगला दशक देवभूमि उत्तराखंड का है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए हम सभी को सामूहिक पहल करनी होगी! उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से चार धाम यात्रा सुगम हो चुकी है तथा केदारनाथ यात्रा को रोपवे से जोड़ने से केदारनाथ यात्रा सुगम होगी तथा धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होगा, जिस से स्थानीय तीर्थाटन – पर्यटन व्यवसाय में बृद्धि होने से स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होगे! मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मातृशक्ति का आवाहन करते हुए कहा कि पहाड़ की मातृ शक्ति बड़ी कर्मठ होती है ,इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लगभग 65 हजार स्वयं सहायता समूह से 5 लाख महिलायें जुड़कर आत्मनिर्भर बनी है!

पौड़ी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का सपना है तथा सदी का अगला दशक उत्तराखण्ड का होगा! उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे राजनीतिक पार्टी है । हजारों अनगिनत लोगों ने पार्टी को अपना योगदान निस्वार्थ व समर्पण भावना दिया है! अनिल बलूनी ने कहा कि विकसित भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है । आज दुनिया में भारत देश की विशिष्ट पहचान है। आगामी समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुबारा विश्व गुरु बनेगा!

रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से रूद्रप्रयाग विधानसभा के अन्तर्गत 45 करोड़ की लागत से राजीव गांधी नवोदय विद्यालय सुमाणी भरदार , 21 करोड़ की लागत से कोठगी में नर्सिग कालेज का निर्माण कार्य गतिमान है तथा कई करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न मोटर मार्गों का डामरीकरण व विस्तारीकरण कार्य गतिमान है तथा रूद्रप्रयाग विधानसभा के चहुमुखी विकास के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनायें प्रस्तावित है! उन्होंने आमजनता का आवाहन करते हुए कहा कि जिस प्रकार वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव व वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया आने वाले 19 अप्रैल को भी सभी का सहयोग भाजपा के पक्ष में करना है ! जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता भण्डारी ने भी रैली को सम्बोधित किया। जबकि संचालन जिला महामंत्री भरत भूषण भटट् ने किया! इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जखोली आगमन पर जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल – नगाडो़ व फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया तथा मुख्यमंत्री ने ब्लॉक परिसर में शहीद स्मारक पर अमर शहीदों का माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा आरती रावत ने अपने स्वरचित गीतों से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में मतदान करने का आवाहन किया! रैली में उक्राद जिलाध्यक्ष बुद्धि बल्लभ ममगाई, ब्लॉक अध्यक्ष मकान सिंह मेगवाल, ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, छात्र संघ अधक्ष जखोली महाविद्यालय शीतल नेगी, रमेश राणा सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने भापजा की सदस्यता ग्रहण की ! इस मौके पर बद्री केदार मन्दिर समिति अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, लोकसभा संयोजक विजय कपरवाण , जखोली विधानसभा प्रभारी शकुन्तला जगवाण, केदारनाथ वाचस्पति सेमवाल, जिला पंचायत सदस्य शीला रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी, लोकसभा समन्वय समिति सयोजक कुलदीप रावत, उद्योग पति मोहन काला,जनपद प्रभारी ऋर्षि कडवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, विधानसभा रैली प्रमुख भूपेन्द्र भण्डारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष प्रदीप राणा, मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, मण्डल अध्यक्ष धूम सिंह राणा, जय प्रकाश सेमवाल, यशवीर चौहान , सरला खण्डूरी छात्र संघ अध्यक्ष शीतल नेगी सहित कई सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here