देहरादून
*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा के मां नंदा देवी मेला-2025 का किया शुभारंभ*
*जागेश्वर धाम सौंदर्यीकरण हेतु 146 करोड़ की स्वीकृति*
*मां नंदा देवी मंदिर का पारंपरिक शैली में पुनर्निर्माण*
*डीनापानी में ‘नंदा देवी हस्तशिल्प ग्राम’ की स्थापना*
*अल्मोड़ा में 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक और महिला चिकित्सालय का अपग्रेडेशन*
*248 किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण, 922 करोड़ से अल्मोड़ा-बागेश्वर सड़क चौड़ीकरण*
*हेली सेवा, पार्किंग स्पॉट्स, हेलीपैड और सिंचाई योजनाएं प्रगति पर*
‘ *एक जनपद दो उत्पाद’, ‘मिलेट मिशन’, ‘वोकल फॉर लोकल’ योजनाओं से स्थानीय आजीविका को बढ़ावा*
*मदरसा बोर्ड समाप्त करने और अवैध मदरसों पर कार्रवाई की घोषणा*