उत्तराखंड-उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर आ रही है कि उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मार्च 2025 तक सेवा विस्तार मिल गया है। और आज इसके विधिवत आदेश भी जारी हो गए हैं। बता दें कि इसी माह राधा रतूड़ी का कार्यकाल समाप्त हो रहा था।
उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को 6 माह का विस्तार, राधा रतूड़ी को दूसरी बार सेवा विस्तार दिया गया है। अपर सचिव भारत सरकार के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक राधा एस रतूड़ी, आईएएस (यूके:1988), मुख्य सचिव, उत्तराखंड सरकार का सेवा विस्तार किया गया है ।उत्तराखंड सरकार के दिनांक 08.08.2024 के प्रस्ताव का संदर्भ लेने और एआईएस (डीसीआरबी) नियम, 1958 के नियम 16(1) में छूट देते हुए एआईएस (सीएस-आरएम) नियम, 1960 के नियम 3 को लागू करके राधा एस रतूड़ी, आईएएस (यूके:1988), मुख्य सचिव, उत्तराखंड सरकार की सेवा को 01.10.2024 से 31.03.2025 तक छह महीने की अतिरिक्त अवधि के लिए विस्तारित करने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी से अवगत कराने का निर्देश हुआ है।