डिटॉल स्कूल रेडियो पॉडकास्ट: जलवायु परिवर्तन पर जागरूकता फैलाने की पहल

0
50

देहरादून, 13 नवंबर: रेकिट, जो दुनिया की प्रमुख उपभोक्ता स्वास्थ्य और स्वच्छता कंपनी है, ने डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के तहत डिटॉल स्कूल रेडियो पॉडकास्ट की शुरुआत की। यह भारत का पहला स्कूल रेडियो पॉडकास्ट है जो जलवायु परिवर्तन पर केंद्रित है। इस पहल को प्लान इंडिया और ओहो रेडियो के सहयोग से तैयार किया गया है और इसका उद्देश्य बच्चों में पर्यावरणीय जिम्मेदारी और स्वच्छ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।

यह पॉडकास्ट मिशन लाइफ के तहत बच्चों को स्वस्थ और सतत जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। इसका शुभारंभ राजभवन, देहरादून में माननीय उत्तराखंड के राज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर रेकिट के एक्सटर्नल अफेयर्स और पार्टनरशिप्स निदेशक श्री रवि भटनागर भी उपस्थित थे।

लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, राज्यपाल, उत्तराखंड ने अपने संबोधन में कहा, “मैं रेकिट को इस पहल के लिए बधाई देता हूं। यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड स्थापना दिवस पर दिए गए जलवायु, पर्यावरण और स्थानीय संस्कृति पर आधारित नौ प्रमुख संकल्पों से मेल खाती है। इस परियोजना के जरिए उत्तराखंड के बच्चे जलवायु परिवर्तन के खिलाफ प्रभावी नेतृत्व देंगे और उनकी आवाज़ दुनियाभर में गूंजेगी।

रवि भटनागर, निदेशक, एक्सटर्नल अफेयर्स और पार्टनरशिप्स, रेकिट ने कहा, “हम मानते हैं कि सच्चे परिवर्तन तब आता है जब युवा लोग खुद को और अपने समुदाय को प्रभावित करने वाले मुद्दों का जिम्मा लेते हैं। डिटॉल स्कूल रेडियो पॉडकास्ट के जरिए हम जागरूकता के साथसाथ एक्शन को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं ताकि अगली पीढ़ी स्वस्थ और सतत प्रथाओं को अपनाए।

आरजे काव्या ने कहा, “आज डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया स्कूल रेडियो पॉडकास्ट का लोगो माननीय राज्यपाल और श्री रवि भटनागर द्वारा प्रकट किया गया। यह बच्चों में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ओहो रेडियो प्लेटफॉर्म के जरिए बच्चे हर रविवार सुबह 11 बजे से 12 बजे तक 24 एपिसोड्स का प्रसारण करेंगे, और इस दौरान वे स्वच्छता और स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण संदेश फैलाएंगे।

डिटॉल स्कूल रेडियो पॉडकास्ट का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देना और साथ ही उनके संचार और प्रस्तुति कौशल को भी निखारना है। यह पहल रेकिट और प्लान इंडिया की साझेदारी में देशभर में जलवायु परिवर्तन और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here