गैरसैंण- ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित किए जाने की मांग को लेकर राजधानी संयुक्त संघर्ष समिति आगामी 30 जून से प्रदेशव्यापी जन जागरूकता अभियान चलाएगी।जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर गैरसैंण को अतिशीघ्र स्थायी राजधानी घोषित करने की मांग की गयी।संगठन के अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ने कहा कि जन-जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत 30 जून को अल्मोड़ा जनपद के विकासखंड चौखुटिया से की जाएगी।इसके बाद प्रदेश के सभी 13जनपदों में जन-जागरूकता के माध्यम से स्थायी राजधानी सहित मूल निवास और भू कानून को लागू किए जाने के लिए भी सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।वहीं प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था व पहाडी क्षेत्रों में पटरी से उतरे विकास कार्यों सहित शासन-प्रशासन के मनमाने रवैये को लेकर भी जनता के बीच में संदेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गैरसैंण के मामले को ठंडे बस्ते में डालकर पहाड़ों की आवाज को दबाना चाहती है,जबकि उत्तराखंड का निर्माण के पीछे मूलभावना ही पहाड़ों के विकास को लेकर थी।पहाड़ों का विकास न होने से उत्तराखंड के निर्माण और अस्तित्व पर भी प्रश्न चिन्ह लगा है।उन्होंने पंचायत संगठनों सहित सभी सामाजिक व व्यापारिक संगठनों से प्रदेशव्यापी कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here