गौरीकुण्ड : केदारघाटी में लगातार बारिश व भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है ।आज सुबह गौरीकुण्ड के गौरीगांव में पहाड़ी से भूस्खलन होने से नेपाली मूल के तीन बच्चे आये चपेट में ।तीनों बच्चों को  स्थानीय व नेपाली मूल के लोगो की मद्दत से भूखलन के मलवे  बाहर निकाला गया और गौरीकुण्ड अस्पताल में भर्ती किया गया जंहा डॉक्टरों द्वारा दो बच्चों को मृत घोषित किया है ।

पुरी ख़बर पढ़िए

समय लगभग रात्रि 12 बजे
गौरीकुंड गांव में हेलीपैड से आगे गांव के नीचे एक नेपाली परिवार के ऊपर के खेत से आए मालवा की चपेट में आने के कारण तीन बच्चों के दबाने की सूचना प्राप्त हुई थी राहत बचाव टीम मौके पर पहुंचकर एक बच्ची को सकुशल तथा दो अन्य बच्चों को चिकित्सालय गौरीकुंड पहुंचाया गया है। इस घटना में तीन ही बच्चों के दबने की सूचना थी जिसमें बड़ी लड़की स्वीटी 8 वर्ष छोटी लड़की पिंकी 5 वर्ष तथा एक छोटा बच्चा जो मालवे में दबे थे उनको अस्पताल पहुंचाया गया है जिनमें से स्वीटी ठीक है जिसका उपचार किया गया है जबकि दो अन्य बच्चों को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। बच्चों का पिता सत्यराज अपने गांव नेपाल जा रखा है। जबकि माता जानकी बच्चों के साथ ही डेरे में सो रही थी। जानकी मलवे आने के बाद डेरे से बाहर सकुशल निकल आई थी जबकि बच्चे मलबे में दबे रह गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here