तिलवाडा।कड़ी मेहनत व लग्न से जनपद रुद्रप्रयाग विकास अगस्त्यमुनि ग्राम गुग्नाऊं निवासी श्री गिरीश चंद्र वशिष्ठ और श्रीमती सुशीला वशिष्ठ जी के पुत्र मयंक वशिष्ठ बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट।मयंक न केवल अपने माता पिता व गांव का नाम रोशन किया बल्कि पूरे जनपद के नाम भी रोशन किया है इस प्रकार की प्रतिभाएं अन्य युवाओं के लिए भी प्रेणादायक होते है अब तक जनपद रुद्रप्रयाग 2 तीन वर्षों के अंतराल में 10 से अधिक आर्मी आफ़िशर नियुक्त हुए है।
मयंक के पिताजी भारतीय सेना से सेवानिवृत हैं और माताजी गृहणी हैं। आपकी कड़ी मेहनत और लगन ने आपके सपने को साकार किया। हमें आपकी उपलब्धि और राष्ट्र सेवा करने की इच्छा पर गर्व है। एक सैन्य अधिकारी के रूप में आपका चयन आपकी बहादुरी और देशभक्ति का प्रमाण है।