जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थाती दिग्धार में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम।
विधायक भरत सिंह चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ।
विधायक भरत सिंह चौधरी ने कक्षा-कक्षाओं के लिए ₹10 लाख देने की घोषणा।
विकासखण्ड जखोली के के अंतर्गत बडमा पट्टी के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थाती दिग्धार में वार्षिकोत्सव मुख्य अतिथि के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती मीना झिंक्वान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही विद्यालय के क्रियाकलापों का ब्यौरा जनता के सामने रखा। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी सभी छात्रों से मुखातिब होते उनको भविष्य में देश और समाज के लिए बेहतर करें। उन्होंने कहा कि जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करें और उसमें में आगे बढ़ने के लिए मेहनत करें। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि विधानसभा क्षेत्र में बच्चों को बेहतर और एक समान शिक्षा के अवसर प्राप्त हो इसके लिए प्रयास किये जा रहे है। वही विद्यालय में कक्ष-कक्षों की समस्याओं को देखते हुए 10 लाख की धनराशि कक्षाओं के लिए स्वीकृत की। साथ ही उन्होंने का कहा कि बडमा क्षेत्र के गांवों की भी जो भी समस्याएं उनका प्राथमिकता के आधार पर निदान किया जा रहा है। वही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उन्होंने विद्यालय परिवार एवं प्रबन्ध समिति को बधाई दी। वही छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं मेधावी छात्रों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेखा बुटोला चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री प्रदीप रावत, विद्यालय प्रबंधक श्री सुधीर रौथाण, प्रधान सेमकोटी श्रीमती पवित्रा देवी प्रधान धारियांज श्रीमती ज्योति देवी श्री ओम प्रकाश बहुगणा श्री दरम्यान जखवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here