Description:- विश्व विख्यात केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मंदिर के गर्भ गृह के भीतर की दीवारों की पर स्थित सोने की प्लेटों पर सोने की पोलिस की जा रही है। हालांकि बद्री-केदार मंदिर समिति की ओर से इस मामले को लेकर बयान दिया गया है।
वीओ 1 – केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में लगे सोने को लेकर विवाद गर्माता जा रहा है। दो दिन पूर्व केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने सोने पर सवाल खड़े करते हुये कहा था कि यह सोना पीतल में तब्दील हो गया है। इसकी जांच की जानी चाहिये। वहीं अब मंदिर के भीतर के कुछ नये वीडियो जारी किये गये हैं। वीडियो में सोने की पोलिस भी दिखाई दे रही है और इस पोलिस को मंदिर की दीवारों पर किया जा रहा है। अब केदारनाथ के लगभग सभी तीर्थ पुरोहित मंदिर के भीतर लगे सोने के वीरोध में आ गये हैं।
केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा कि आज सुबह के समय जब पुरोहित पूजा पाठ करने के लिये मंदिर के भीतर गये तो वहां सोने की पोलिस की जा रही थी। जब सोने की प्लेटे लगी हैं तो सोने की पोलिस करने की कोई जरूरत नहीं थी। केमिकल का प्रयोग मंदिर के भीतर किया जा रहा है। चोरी से कार्य किया जा रहा है। पुरातत्व विभाग और तीर्थ पुरोहितों के बताये बगैर ही कार्य हो रहे हैं। इसकी अब जांच जरूरी हो गई है।
वहीं मामले में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी)अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा है कि श्री केदारनाथ में श्रद्दालुओं की संख्या में आशातीत वृद्धि हुई है यात्रा में खलल डालने तथा सनातन धर्म की आस्था पर ठेंस पहुंचाने के लिए राजनीतिक षड्यंत्र के तरह श्री केदारनाथ के गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित करने वाले दानीदाता की मंशा पर सवाल उठाया जा रहा है तथा गर्भगृह में लगे सोने को पीतल बताया जा रहा है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।
आज जारी वीडियो संदेश में बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र ने कांग्रेस तथा अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि श्री केदारनाथ मंदिर गर्भगृह में लगी सोने की प्लेटों को पीतल बताने वाले इन हिंदू विरोधी ताकतों ने कभी अवैध मस्जिदों, मदरसों में बरस रहे धन संपदा पर सवाल उठाए नहीं उठाये।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के एक दानीदाता जिन्होंने 2005 में श्री बदरीनाथ धाम में स्वर्ण सिंहासन चढाया था। उन्होंने इच्छा जताई थी कि बिना किसी शर्त तथा निश्चल- पावन भावना से वह श्री केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित करना चाहते थे श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की बोर्ड बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव मुहर लगी थी तथा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की देखरेख में निर्धारित प्रक्रिया से दानीदाता के स्वर्णकारों ने गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित कराया। इसके एवज में दानी दाता ने न ही आयकर छूट संबंधी 80 जी सर्टिफिकेट की मांग की नही अपने नाम की कहीं उल्लेख की शर्त रखी।
बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र ने कहा कि दानीदाताओं की भावनाओं का इस तरह अपमान होता रहा तो तीर्थों में दान सहयोग तथा इंफ्रास्ट्रक्चर विकास हेतु कोई भी आगे नहीं आयेगा।