श्री केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम की ओर छोड़ा गया*

*फिलहाल पैदल यात्री ही कर सकेंगे आवागमन, घोड़ा-खच्चरों की आवाजाही में लगेगा कुछ और समय*

20 सितम्बर की रात्रि को गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक जाने वाला पैदल मार्ग स्थान जंगल चट्टी के पास भू-धंसाव के चलते तकरीबन 10 से 15 मीटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। गत दिवस यहां पर वैकल्पिक मार्ग तैयार कर व देर सांयकाल मुख्य पैदल मार्ग को कुछ हद तक ठीक करते हुए केदारनाथ की ओर से वापस आ रहे सभी यात्रियों को गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग की ओर रवाना कर दिया गया था। आज प्रातःकाल केदारनाथ की ओर से वापस आने वाले यात्रियों के साथ ही केदारनाथ धाम की तरफ जाने वाले यात्रियों को गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग से ऊपर की ओर भेजा गया है। इस स्थान पर दोनो ओर से होने वाली आवाजाही को सुरक्षित तरीके से संचालित किए जाने हेतु सुरक्षाबल (स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ) तैनात है। केवल पैदल चलने वाले यात्रियों को ही यहां से जाने दिया जा रहा है। घोड़ा-खच्चरों का संचालन यहां पर मार्ग के पूरी तरह से तैयार होने पर किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here