सोनप्रयाग।केदारनाथ धाम की दूसरे चरण की यात्रा जैसे ही शुरू हुई केदारनाथ पैदल मार्गो पर होटल ढाबो में खूब शराब बिक्री हो रही है ।जिससे धाम की आस्था को भी ठेस पहुंच रही है ।लेकिन आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन इन माफियो पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रहे है ।सोशल मीडिया पर 30 से 40 नेपाली मूल के व्यक्ति बेगो में शराब भर कर ले जा रहे है लेकिन पुलिस इनको पकड़े तक कि जहमत तक नही उठा पा रही है क्या शराब माफियो की इतनी पकड़ बन गई है कि पुलिस भी उनके सामने कुछ कर नही पा रही है उखीमठ थाने के अंतर्गत काकड़ा गाड़ के शराब दुकान से आये दिन गाड़ियों की छत पर शराब जा रही है लेकिन इसे पुलिस नही पकड़ पा रही है ।शराब माफियो के द्वारा नेपालियों को मोहरा बनाकर उनसे  अवैध शराब की बिक्री कराई जा रही है ।आज तक पुलिस यह नही बता पा रही है कौन से शराब की दुकान से केदारनाथ पैदल मार्गो पर शराब जा रही है ।पुलिस भी केवल खाना पूर्ति करते हुए नजर आ रही है आये दिन अवैध शराब का बड़ा जखीरा सोनप्रयाग से होकर गौरीकुंड व पैदल मार्गो पर जा रहा है ।जंहा बाबा की आस्था को लेकर देश विदेश के तीर्थ यात्री नंगे पांव यात्रा पर आ रहे है वही यात्रा रूट पर मिल रही अवैध शराब से उन लोगो की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचती नजर आ रही है ।25 सितम्बर को कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित 01 अभियुक्त जयवीर सिंह पुत्र सते सिंह निवासी ग्राम ललूड़ी तहसील जखोली थाना रुद्रप्रयाग जिला रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर *मुoअ०सं० 43/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम* पंजीकृत किया गया तथा बरामद वाहन यूके 07X 4027 वैगन आर कार को सीज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here