देहरादून
लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय में पढ़ी जा रही है नमाज।
PWD मुखिया अयाज अहमद अपने आगंतुक और सहयोगियों के साथ इसी तरह से कार्यालय मे नमाज पढते हैं।
यह वही मुखिया हैं जिनपर इन्हीं की विभाग की एक कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
इन पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के फर्जी हस्ताक्षर से प्रमोशन लेने की जांच मे पुष्टि हुई है।
क्या सरकारी कार्यालय मे इस तरह नमाज पढ़ना या किसी भी तरह का धार्मिक पूजा-पाठ सही है !!