जखोली।।जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखंड जखोली में ममणी बजीरा जखोली मोटर मार्ग पर बजीरा गाँव के समीप हो रहे भू-धसाव का विधायक भरत सिंह चौधरी ने स्थलीय निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों क़ो मौके पर ही भू-धसाव के रोकथाम के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाकर ट्रीटमेंट करवाने के निर्देश दिए गए। भारी बरसात के कारण सड़क के नीचे से भू-धंसाव हो रहा है। जिससे सड़क भी बाधित है साथ ही ऊपर के परिवारों को भी उससे खतरा हो रहा है। विधायक भरत सिंह चौधरी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इसके रोकथाम के लिए स्थायी कार्य योजना तैयार कर भू-धंसाव क्षेत्र का ट्रीटमेंट करने निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई पवन कुमार, ग्राम प्रधान विजया देवी, मंडल अध्यक्ष श्री मेहरबान सिंह रावत, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र भंडारी पूर्व प्रधान श्री धूम सिंह राणा, महावीर सिंह राणा हरीश पुंडीर, संजयपाल नेगी आदि लोग उपस्थित रहे।