रूद्रप्रयाग।।
मूसलाधार बारिश के कारण जनपद रुद्रप्रयाग में कही जगह सड़क मार्ग बाधित है। जनपद रुद्रप्रयाग के कई हिस्सों में भारी नुकसान एवं जनहानि हुई है। इस घटना के बाद से ही रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने आपदा प्रभावित जखोली तहसील एवं बसुकेदार तहसील के अंतर्गत वाले वाले विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि छेनागाढ़ क्षेत्र पूरी तरह तबाह हो गया है जहां आठ लोग इस आपदा में लापता है। उनकी खोजबीन के लिए एनडीआरफ वह एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीम में रेस्क्यू अभियान में लगाई गई है।अभी सड़क मार्ग कई जगह पर पूर्ण तरह क्षतिग्रस्त हो रखा है जिसको ठीक करने के लिए मशीन लगाई गई है। बसुकेदार तहसील के कही गांव सहित स्यूर, पूर्वी बांगर, सहित फुटगढ क्षेत्र का सम्पर्क इस आपदा के कट गया। जिसको बहाल करने के लिए मशीने लगवाई गई है। प्रशासन क़ो राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए उनके द्वारा जिला प्रशासन को कहा गया है। वही उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों का सड़क मार्ग से सम्पर्क कट गया है, उन क्षेत्रों के लिए हैली के माध्यम से रसद एवं जरूरी दवाई पहुचाने की तैयारी की जा रही है। मौसम साफ होने पर वहाँ ये जरूरी चीजें भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिह धामी से दूरभाष पर वार्ता कर हालात के बारे में अवगत कराया गया है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा द्वारा सभी प्रभावित परिवारों क़ो हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री निरंतर आपदा प्रभावित क्षेत्रों से हर स्थिति पर नजर बनाये हुए है। इस दुःखद घड़ी में सरकार हर आपदा प्रभावित परिवार के साथ साथ दृढता के साथ खड़ी है।
इस अवसर पर साथ में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भारत भूषण भट्ट उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here