रुद्रप्रयाग ।आज सुबह 10 बजे श्रीनगर व रुद्रप्रयाग के बीच सम्राट होटल के पास में एक मोटर साइकिल सवार की गम्भीर घायल होने की सूचना 112डायल नम्बर मिली कि सम्राट होटल के पास ऊपर चट्टान से पत्थर गिरने के कारण एक बाइक सवार घायल हो गया है। सूचना पर रुद्रप्रयाग पुलिस के हाईवे पेट्रोल वाहन संख्या एक (डायल 112) में नियुक्त पुलिस कार्मिकों द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर अपने सरकारी वाहन से अस्पताल लाया गया है। घायल व्यक्ति के सिर व पैर में चोटें आई हैं, जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में इनका इलाज चल रहा है।
घायल व्यक्ति का विवरण- राकेश रावत निवासी परकण्डी, चौंदा, जिला रुद्रप्रयाग (उम्र 38 वर्ष)
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में जनपद रुद्रप्रयाग के हाईवे पेट्रोल वाहन द्वारा निरन्तर फर्स्ट रिस्पान्डर के रूप में घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक राहत बचाव कार्य कर कीमती जीवन को बचाया जा रहा है।