*मौसम में सुधार होते ही हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री पहुँचाना पुनः शुरू*
*आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव व स्वास्थ्य सेवाएँ जारी, ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्रमुख प्राथमिकता: ज़िलाधिकारी प्रतीक जैन*
*ग्राम पंचायत स्यूर के स्यूर, बकोला और बरसाल तोक के आपदा प्रभावित परिवारों को राशन किट एवं सोलर लाइटों का किया वितरण*
*तालजामण के थपौनी तोक में पेयजल हेतु पीवीसी पाइप पहुँचे, खाट-किमाणा में जलआपूर्ति बहाल*
*आपदा के बीच दो सुरक्षित प्रसव: जखोली क्षेत्र की स्वास्थ्य टीम का सराहनीय प्रयास*
*जिला प्रशासन की प्राथमिकता हर प्रभावित परिवार तक पहुँचेगी राहत और स्वास्थ्य सेवाएँ*
जनपद में लगातार हो रही अतिवृष्टि के कारण आई आपदा जैसी स्थिति पर जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य, पेयजल आपूर्ति एवं स्वास्थ्य सेवाएँ लगातार जारी हैं। ग्रामीणों की प्रत्येक समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जा रहा है।
*राहत एवं रसद सामग्री वितरण*
उछोला ग्राम हेतु राहत कार्य पुनः आरम्भ किया गया है। मौसम अनुकूल होने पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से आपदा प्रभावित क्षेत्र उछोला में राहत सामग्री एवं आवश्यक रसद की आपूर्ति पुनः शुरू की गई है, वहीं अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी राहत सामग्री निरंतर पहुंचाई जा रही है।
*ग्राम पंचायत स्यूर*
ग्राम पंचायत स्यूर के स्यूर, बकोला और बरसाल तोक के आपदा प्रभावित 60 परिवारों को उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक और ग्राम प्रधान श्रीमती माहेश्वरी नेगी की उपस्थिति में राशन किट एवं 5 सोलर लाइटें वितरित की गई । साथ ही ग्राम वासियों की आकस्मिकता के लिए की गई मांग पर ग्राम प्रधान को 2 बड़े टेंट भी उपलब्ध करवाए गए।
*पेयजल आपूर्ति*
तालजामण ग्राम के थपौनी तोक हेतु पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पीवीसी पाइप पहुँचाए जा रहे हैं। वहीं खाट-किमाणा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है। इसके साथ ही सुमाड़ी जल योजना का कार्य प्रगति पर है।
*स्वास्थ्य सेवाएँ एवं सुरक्षित प्रसव*
आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं और स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सकों की टीमें तैनात हैं। प्रशासन की सक्रियता से दूरस्थ व दुर्गम क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाएँ सुचारू रूप से पहुँचाई जा रही हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 03 सितम्बर, 2025 को दो सुरक्षित प्रसव कराए गए ग्राम उछोला, जखोली में संगीता पत्नी कुशल सिंह ने कन्या शिशु को जन्म दिया। यह प्रसव घर पर एएनएम बीना नेगी, सीएचओ दामिनी सजवान, दाई गोथियारी देवी एवं आशा कार्यकर्ता दीपा की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, वही ग्राम खोड़-डांगी (बक्सीर क्षेत्र), जखोली में 26 वर्षीय नीता देवी पत्नी बीरपाल सिंह का प्रसव भी सुरक्षित रूप से कराया गया। इस प्रसव के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. खुशपाल के नेतृत्व में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने बारिश के बीच जंगल से होते हुए लगभग 6-7 किलोमीटर पैदल यात्रा कर बक्सीर गाँव पहुँचकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ के सहयोग से प्रसव कराया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। सुरक्षित प्रसव होने पर परिजनों व ग्रामीणों ने मेडिकल टीम एवं जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग का आभार व्यक्त किया।
*जिला प्रशासन का आश्वासन*
जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों तक राहत, स्वास्थ्य व आवश्यक सुविधाएँ लगातार पहुँचाई जा रही हैं और प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।