रुद्रप्रयाग। नागेन्द्र इंका बजीरा लस्या जनपद रुद्रप्रयाग में कार्यरत शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत के 36 सालों की शैक्षणिक सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार एवं स्थानीय लोगों,जनप्रतिनिधियों व शिक्षा विभाग से जुड़े प्रधानाचार्यों, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई देते हुए उनके भावी जीवन की मंगलकामना की है।
नागेंद्र इंका बजीरा लस्या के प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत की सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई
गुरुवार को विद्यालय में प्रबंध समिति अध्यक्ष नरेंद्र राणा की अध्यक्षता में आयोजित भव्य विदाई समारोह में विद्यालय परिवार की ओर से रजत एवं स्वर्ण मुकुट पहना कर सम्मानित किया है। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, पूर्व प्रमुख प्रो.महावीर नेगी,विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र भण्डारी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य विजेन्द्र नेगी, राशिसं के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार,कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट, प्रधान संघ पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम नेगी, प्रबंधक ललिता भट्ट,प्रधानाचार्य गोविंद सिंह नेगी, प्रधानाचार्य विक्रम भण्डारी, प्रधानाचार्य यशवीर चौहान, प्रधानाचार्य हरपाल कण्डारी, अशासकीय शिसं रुद्रप्रयाग जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह रौथाण,प्रधानाचार्य योगेश चौहान,प्रधानाचार्य नरेंद्र पडियार, प्रवक्ता हीरा सिंह नेगी, प्रधानाचार्य बीरेंद्र बर्तवाल,दिगम्बर पंवार,नागेन्द्र इंका बजीरा के प्रबंधक भगतसिंह पुण्डीर,विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र भण्डारी,आरटीओ अनिल नेगी,प्रधानाचार्य बुढना बीडी जंसवाण,पूर्व प्रधान विजेन्द्र मेवाड़,शिक्षक जसपाल सिंह चौहान, सुबेदार महावीर नेगी,बलवीर सिंह चौहान,मालचन्द सिंह रावत,भाजपा मण्डल अध्यक्ष धूम सिंह राणा, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी, कपूर पंवार,श्रीनगर कांग्रेस मीडिया प्रभारी लाल सिंह नेगी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप पंवार,डा.हेम सिंह रावत, राजेन्द्र पाल सिंह परमार, आचार्य पंडित विनोद थपलियाल,सूरज नेगी,आनन्द राणा,सुशीला मेवाड़,हयात सिंह राणा,दिगम्बर पंवार आदि ने उनके कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि रावत एक कुशल नेतृत्वकर्ता,बेहतरीन प्रशासनिक अधिकारी व समर्पित शिक्षक हैं,वे सेवानिवृत्त जरूर हुए हैं पर सेवा के दायित्वों से वह आजीवन विद्यालय से जुड़े रहेंगे।विद्यालय परिवार के साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने बेहतर कार्यो के लिए किया सम्मानित। इसअवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह राणा द्वारा सम्पादित विद्यालय स्मारिका नागेन्द्रिका का विमोचन व कनिष्ठ लिपिक सतीश राणा द्वारा निर्मित भव्य राम मूर्ति का अनावरण किया गया है।सेवानिवृत्त होने वाले प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत ने सभी अतिथियों,जनप्रतिनिधियों व सहयोगी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि जब तक उनके शरीर में सामर्थ्य रहे तब वह क्षेत्र में शिक्षा की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने विदाई समारोह में सम्मिलित होने वाले सभी लोगों का हृदय तल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर प्रधान बजीरा दिनेश चौहान, प्रधान धनकुराली धूम सिंह राणा, प्रधान जखोली लखपति देवी, सभासद संजय रावत, प्रधानाचार्य रतनमणी काला व विद्यालय परिवार सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे।