रूद्रप्रयाग मुख्यालय के बस अड्डा के पुनाड गदेरे में निर्माणाधीन पार्किंग आज उस वक्त भर हराकर गिर गई जब पार्किंग के छत पर लेंटर पड़ रहा था। हादसे की जानकारी मिलते ही आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर पहुँची जिनके द्वारा सर्च और राहत का कार्य शुरू किया गया। हादसे में दो मजदूर घायल हुए हैं घायलों को जिला चिकित्सालय भेज दिया जहाँ उनका उपचार चल रहा है।सिचाईं विभाग रूद्रप्रयाग द्वारा पुनाड गदेरे पर पार्किंग का निर्माण किया जा रहा था। आज पार्किंग के छत का लेंटर पड रहा था जिसमें 17 मजदूर काम कर रहे थे। मजदूरों ने कहा जैसे ही ढहने की आवाज आई वैसे ही वे तेजी से भाग गये, दो मिस्त्रियों को इस हादसे में चोंट आई है । वही स्थानीय लोगों ने कहा कि सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही की लापरवाही से यह बड़ा हादसा हुआ है।
हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग ने मौके पर पूरी तरह सर्च कर अभियान चलाया है। हादसे में केवल दो लोग ही घायल हुए हैं। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने इस हादसे को लेकर जांच के आदेश दिये हैं।