रुद्रप्रयाग- जनपद की केदारघाटी में बारिश जारी है. बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह मलबा गिर रहा है. इस कारण केदारनाथ यात्रा भी प्रभावित हो रही है और यात्रियों की परेशानी भी बढ़ रही है. रुद्रप्रयाग शहर से तीन किमी की दूरी पर तहसील के पास पहाड़ी से लैंडस्लाइड के कारण बहुत सारा मलबा आया है. मलबा साफ करने की कार्रवाई जारी है। केदारघाटी में रुक-रुककर बारिश जारी है, जबकि रुद्रप्रयाग शहर में बारिश नहीं हो रही है. केदारघाटी में हो रही बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं रुद्रप्रयाग शहर में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे भी जगह-जगह बाधित हो रहा है. राजमार्ग पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ रहे हैं. इस कारण राजमार्ग बंद होने से दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा भी लग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here