ऋषिकेश

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश में आयोजित विजय संकल्प रैली को किया संबोधित।*

*सागर तट से हिमालय की गोद तक, “फिर एक बार मोदी सरकार” की है गूंज : प्रधानमंत्री।*

*देवता रूपी जनता का आह्वान करने के लिए हुड़का बजाने का मिला सौभाग्य: प्रधानमंत्री।*

*उत्तराखंड वासियों से निकट का नाता, उत्तराखंड के प्यार को जीवन में नहीं भुलाया जा सकता है: प्रधानमंत्री।*

*उत्तराखंड के सामर्थ्य का लगातार हो रहा विस्तार : प्रधानमंत्री।*

*भारत और यहां की जनता ही मेरा परिवार है: प्रधानमंत्री।*

*मुख्यमंत्री धामी और उनकी सरकार राज्य में मेहनत करके शानदार काम कर रही : प्रधानमंत्री*

*प्रधानमंत्री ने अपने जीवन का हर पल हर क्षण भारत मां को आगे बढ़ाने में लगाया: मुख्यमंत्री।*

*विपक्षी पार्टियां बौखलाकर अपने स्लीपर सेल को कर रही आगे : मुख्यमंत्री।*

*भारत की जनता अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए सजग और संवेदनशील : मुख्यमंत्री।*

*प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2024 से 2029 का समय, भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के मार्ग को प्रशस्त करेगा : मुख्यमंत्री।*

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

भारत माता की जय के साथ शुरू हुआ भाषण
गढ़वाली भाषा में किया जनता को प्रणाम
तमिलनाडु के लोग कह रहे हैं फिर एक बार मोदी सरकार, और हिमालय की गोद में बसे उत्तराखंड में भी यही नारा है कि फिर एक बार मोदी सरकार — पीएम
देश की जनता ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार का काम देखा है जिसने 10 वर्षों में भारत को पहले के मुकाबले कई गुना मजबूत किया है — पीएम
जब जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है तब तब दुसरो ने फायदा उठाया है, जिस समय भारत में कमजोर सरकार थी उस समय आतंकवाद का बोलबाला था जबकि मोदी सरकार में आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है, ये भाजपा की मजबूत सरकार है जिसने 7 दशक बाद जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई, जिसने 3 तलाक हटाया, जिसने महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण दिलाया, जिसने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 % आरक्षण दिया जबकि कांग्रेस सरकार होती तो वन रैंक वन पेंशन लागू ना होती — पीएम
ये मोदी सरकार है जिसने सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन के 1 लाख करोड़ रुपए खातों में पहुंचाए, ये भाजपा सरकार है जिसने सैनिकों को उनके जीवन की रक्षा के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट दी — पीएम
जनता का उत्साह देखकर बोले पीएम 19 अप्रैल के लिए बचा कर रखें ऊर्जा — पीएम
मेरा सौभाग्य है कि मैं उत्तराखंड के प्यार को कभी भूल नहीं सकता हूं — पीएम
कांग्रेस की कमजोर सरकार ने सीमा पर कोई भी इंफ्रास्ट्रक्चर नही बना पाई जबकि आज सड़कों का जाल बना है, कुछ साल पहले मैंने कहा था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा — पीएम
ऋषिकेश आस पास के राज्यों के लिए पर्यटन का केंद्र है, जबकि दुनिया से भी ऋषिकेश घूमने आते हैं लोग — पीएम
यूएसए दौरे पर मैंने देखा कि एक यूएसए के स्थानीय ने मुझे कहा कि ऋषिकेश जाकर मै शाकाहारी बना और उसी ने मेरे खाने पीने का प्रबंध किया — पीएम
भाजपा सरकार उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार तलाश रही है, देश के किसी भी कोने से उत्तराखंड में आसानी ने पहुंचने के लिए सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई सेवा की कनेक्टिविटी को बढ़ा रहे हैं — पीएम
मानसखंड का भी पीएम ने किया जिक्र, चारधाम यात्रा में हवाई सेवा शुरू की गई है जबकि पैदल मार्ग में रोपवे बन रहा है जिससे किसी को उत्तराखंड में पहुंचने की परेशानी नहीं होगी और ऐसा इसलिए है क्योंकि भाजपा को नियत सही है — पीएम
उत्तराखंड के लोगो ने 1000 से अधिक स्टार्टअप शुरू किए हैं जिनमे से 500 स्टार्टअप उत्तराखंड में बेटियों ने शुरू किया है, लाखो रोजगारों को मुद्रा योजना का लाभ मिला है जिससे पलायन बाइट दिन की बात हो गई है — पीएम
उत्तराखंड के किसानो को 2600 करोड़ से अधिक खातों में दिया गया है, अगर कांग्रेस की सरकार होती तो सब ujad जाता है — पीएम
कांग्रेस भर्ष्टाचारों को बचाने में जुटी है, मेरी सरकार विकास कर रही हैं इसीलिए विपक्ष मुझे गालियां दे रहा है, कांग्रेस के लिए दिल्ली का परिवार ही परिवार है जबकि मेरा परिवार देश की जनता है — पीएम
माताओं बहनों को परेशानियों को देखकर घर घर सिलेण्डर और नल कनेक्शन पहुंचाए गए, राशन के लिए और दवा के लिए चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि अगले पांच साल सबको राशन और इलाज मिलता रहेगा — पीएम
उत्तराखंड का कोई निवासी ये नही भूल सकता कि कांग्रेस ने भगवान राम को मानने से भी इंकार कर दिया, भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को कांग्रेस ने नकारा है और अब मां शक्ति को कांग्रेस के नेता समाप्त करने के लिए कह चुके हैं — पीएम
उत्तराखंड में इस बार फिर जनता के सहयोग से पांचों कमल खिलेंगे क्योंकि हमारा संकल्प है भारत को विकसित बनाना — पीएम
गांव गांव जाकर मेरे लिए सभी देवी देवताओं के द्वार जाकर माथा टेकना है और सभी बुजुर्गो से कहना कि मोदी जी ऋषिकेश आए थे और सब तक मेरा प्रणाम पहुंचाना है, घर घर जाकर मोदी का राम राम कहना — पीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here