रुद्रप्रयाग ।।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जनपद रुद्रप्रयाग के कार्मिकों ने 8 जनवरी को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास कूच हेतु आज 5 जनवरी को रूद्रप्रयाग विकास भवन से ऐतिहासिक पैदल यात्रा शुरू की, यात्रा विभिन्न शहरों कस्बों से होती हुई 8 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास को कूच करेगी, जिला अध्यक्ष nopruf रूद्रप्रयाग अंकित रौथाण जी के नेतृत्व में यात्रा को कई कार्मिकों की उपस्थिति में रवाना किया गया, जिला अध्यक्ष रौथाण जी ने कहा कि बुढ़ापा बिना पेंशन जितना कष्टकारी होगा उतना उतना हमारे लिए सैकड़ों किलोमीटर चलना भी कष्टकारी नहीं होगा, राजकीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रुद्रप्रयाग व nopruf मंडल महासचिव नरेश कुमार भट्ट ने कहा कि जिस प्रकार देश को आजाद कराने में विभिन्न पैदल यात्राओं का योगदान है निश्चित ही nopruf की पैदल यात्रा भी nps की गुलामी से कार्मिकों को मुक्त करने में मील का पत्थर साबित होगी, पैदल यात्रा में शामिल nopruf जखोली के अध्यक्ष प्रवीण घिल्डियाल ने कहा कि हम कार्मिक नई पेंशन के दंश से इतना परेशान हैं कि हम इस भयंकर सर्दी के मौसम में भी पैदल चलने को मजबूत हैं कि सरकार किसी विधि तो हमारी भावनाओं को समझे, यदि सरकार का यही अड़ियल रवैया रहा तो सरकार को आने वाले चुनावों में हिमाचल की तरह कार्मिकों के विरोध का सामना सत्ता से बेदखल होकर करना पड़ेगा,
पेंशन यात्रा में शामिल nopruf के प्रांतीय कोषाध्यक्ष रणवीर सिंघवाल ने प्रदेश के समस्त कार्मिकों से अपील की कि अपने शहरों/ कस्बों/ बाजारों में पैदल यात्रा का स्वागत कर यात्रा में शामिल साथियों का उत्साहवर्धन करें, ,
रूद्रप्रयाग जनपद के मुख्य संरक्षक शंकर भट्ट ने रूद्रप्रयाग के कार्मिकों को 8 जनवरी के सीएम आवास कूच को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की ओर पेंशन बहाली मुहिम को मजबूत करने की अपील की।
पेंशन यात्रा में आशीष शुक्ला, nopruf जिलामहासचिव अंकुश नौटियाल, वरिष्ठ सदस्य उमादत्त सेमवाल, उपाध्यक्ष अंकित रावत, संयुक्त मंत्री संदीप रावत, संगठन मंत्री उमेश गार्गी, ऊखीमठ अध्यक्ष कैलाश गार्गी, मंत्री, अजय भट्ट, मंडल उपाध्यक्ष महिला रश्मि गौड़, जिला महिला उपाध्यक्ष शशि चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी दुर्गा प्रसाद भट्ट, मिनिस्ट्रियल फेडरेशन के महामंत्री सुखबीर बिष्ट, देवेश देवशाली सतीश नौटियाल, हर्षवर्धन गार्गी, प्रियंक रुडोला, प्रमोद कुमार, सुबोध जोशी, भूपेंद्र गुसाईं, सुधांशु बेंजवाल , मनोज भट्ट, मनीष गार्गी, महावीर रावत, सूर्यप्रकाश, आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here