केंद्रीय सड़क सड़क परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर सड़क के धंसाव को रोकने के लिए अलकनंदा नदी किनारे सुरक्षात्मक कार्य करवाने का किया आग्रह।
राष्ट्रीय राजमार्ग 107 के अंतर्गत जवाड़ी बाई पास पर हो रहे भू धंसाव के का स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा की 200 मीटर हिस्सा पूरा नीचे धंस रहा है। जिसका मुख्य वजह अलकनंदा नदी किनारे तेज बहाव की वजह से कटाव हो रहा है। जिसके कारण जवाड़ी बाई-पास का 200 मीटर हिस्सा पूरी 2 मीटर से ज्यादा नीचे धंस गया है। साथ ही भरदार क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़क जवाड़ी-दरमोला मोटर मार्ग एवं जवाड़ी पार्क से उत्यासु डिग्गी मोटर मार्ग भी उसकी वजह से पूरा धंस रहा है।इससे बद्री-केदार यात्रा के साथ साथ जिससे भरदार क्षेत्र का आवागमन सहित इसके कारण प्रभावित हो रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्होंने पत्र के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा एव मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को जानकारी से अवगत कराया है। साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द केंद्र सरकार से अलकनंदा नदी किनारे सुरक्षात्मक कार्य करवाने का आग्रह किया।
जिससे इस सड़क को धसने से बचाया जा सके। जिससे कोई बड़ी जनहानि न हो। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भारत भूषण भट्ट जी, निवर्तमान जिलापंचायत उपाध्यक्ष श्री सुमंत तिवारी, सतेंद्र बर्तवाल, कुंवर सत्यार्थी, संदीप कपरवान आदि उपस्थित रहे।