*स्थानीय ग्रामीणों की आजीविका संवर्धन की दिशा में बढ़ाया गया महत्वपूर्ण कदम

जनपद रुद्रप्रयाग में आज से प्रारंभ हुए सहकारिता मेले में सहकारिता विभाग द्वारा पं. दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत चैक वितरण एवं माइक्रो एटीएम का वितरण किया गया। इस अवसर पर कुल 37 लाख 60 हजार रुपये की धनराशि विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, कृषकों एवं पशुपालकों को वितरित की गई। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका संवर्धन, स्वरोजगार एवं आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।

सहकारिता मेले का शुभारंभ जनपद स्तर पर उत्साहपूर्वक किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न ब्लॉकों — अगस्तमुनि, नगरासू, चन्द्रापुरी, तिलवाड़ा, रतूड़ा एवं जवाड़ी के कृषक एवं स्वयं सहायता समूहों ने प्रतिभाग किया। सहकारिता विभाग द्वारा बताया गया कि यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक प्रभावी पहल है, जिससे स्थानीय युवाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।

मेले में कृषि, डेयरी, सब्जी उत्पादन, फसली ऋण, एवं दुधारू पशु पालन जैसे क्षेत्रों से जुड़े लाभार्थियों को चैक प्रदान किए गए। महाप्रबंधक जिला सहकारी विभाग सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा प्रदत्त माइक्रो एटीएम ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।

लाभार्थियों में अगस्तमुनि के अगस्त्य कृषि महिला स्वयं समूह को सब्जी उत्पादन हेतु 5,00,000, नगरासू के हरीश सिंह ग्राम सिन्द्रवाणी को व्यवसाय हेतु 1,50,000, नगरासू के पुष्कर सिंह ग्राम लदोली को खच्चर हेतु 1,50,000, जवाड़ी के दुर्गा स्वयं सहायता समूह को दुधारू पशु हेतु 10,00000 सहित कुल 23 लोगों एवं दो स्वयं सहायता समूहों को कुल 37,60,000 धनराशि आवंटित की गई वहीं आंद्रवाडी, गुप्तकाशी, चौक बाजार, अगस्त्यमुनि, चंद्रापुरी हेतु माइक्रो एटीएम वितरित किए गए।

मेले के दौरान विभिन्न विभागों एवं सहकारी समितियों एवं समूहों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें दुग्ध उत्पादन, जैविक खेती, हस्तशिल्प एवं स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here