उत्तरकाशी-शिक्षकों को लेकर जा रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.बताया जा रहा है कि वाहन में लगभग 10 से 12 शिक्षक सवार थे। वाहन चिन्यालीसौड से गढ़वाल गाड़ जा रहा था। जोकि नागथली छोटी मणि के पास गढ़वाल गाड़ सड़क पर पलट गया। हादसे में सभी शिक्षकों के घायल होने की सूचना है।सोमवार सुबह तहसील चिन्यालीसौड़ के अंतर्गत बड़ी मणि जोगत मोटर मार्ग पर वाहन गिरने की सूचना पर राजस्व टीम, थाना चिन्यालीसौड़ से पुलिस टीम, 108 एम्बुलेंस, एसडीआरएफ रावाना हुई।ग्राम छोटी मणी नैल के पास चालक देवेंद्र सिंह चौहान स्कूल टीचरों को लेकर जा रहा था। तभी अचानक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं अन्य वाहन सवार सामान्य बताए जा रहे हैं। उक्त वाहन में लगभग 10 से 12 टीचर सवार बताये जा रहे हैं,जिनमें से एक शिक्षक की हालत गंभीर बताई गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here