ब्रेकिंग थराली
थराली देवाल नंदकेसरी मोटरमार्ग पर नंदकेशरी के पास स्कूटी संख्या UK14A 4940 दुर्घटनाग्रस्त

स्कूटी में थे तीन सवार

नंदकेसरी के समीप स्कूटी पर पत्थर गिरने के चलते चोट लगने के कारण एक की मौक़े पर ही मृत्यु हो गई जबकि दो घायल हो गये

घायलों को सरकारी अस्पताल देवाल ले गये है जबकि मृतक को देवाल अस्पताल की मॉर्चरी में रखा गया है

घटनास्थल और अस्पताल में पुलिस मौक़े पर है तीनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है स्कूटी मलबे में दबी हुई है

1- नितिन चंदोला पुत्र गिरीश चंदोला निवासी राड़ीबगड थराली उम्र 21 वर्ष(मृतक)
2-सतीश नेगी पुत्र संग्राम सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 30 वर्ष (स्कूटी चालक)
3-सागर जोशी पुत्र प्रमोद कुमार उम्र 24 वर्

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here