डोईवाला।।उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे हैं, वही कुआं वाला से दु:खद खबर सामने आ रही है जहां, आज कुआं वाला जंगल शुरू होने पर दादेश्वर मंदिर से पहले तीन वाहन मारुति आपस में टकराई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। और 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

ये तीनों वाहन आपस में टकराने से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि वहां में 7 लोग सवार थे जिनमें दो बच्चे और तीन पुरुष दो महिलाएं थी।इस हादसे में एक महिला एक पुरुष और एक बच्चे की मौत हो चुकी है। वही इस दुर्घटना में दो वाहनों में एक-एक लोग घायल हुए हैं। तीनो वाहनों के आपस में टकराने के बाद 6 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार हेतु 108 की मदद से दून अस्पताल भेजा गया है।

मृतकों का नाम पता-
1- गौरव कन्वासी पुत्र खुशाल सिंह, निवासी नागपुर पटटी दुर्गा धार, जिला रुद्रप्रयाग, उम्र 32 वर्ष
2- भुवनेश्वरी देवी पत्नी महादेव पुरोहित, निवासी ग्राम क्वीली, पोस्ट कुरझण, जिला रुद्रप्रयाग,उम्र 30 वर्ष
3- गौरी पुत्री महादेव पुरोहित, निवासी उपरोक्त, उम्र 05 वर्ष

घायलों का नाम पता-
1- जसमती देवी पत्नी चन्द्रसिंह नेगी, निवासी बालावाला, देहरादून उम्र 76 वर्ष
2- दिव्यांश नेगी पुत्र रविन्द्र नेगी, निवासी, बालावाला देहरादून, उम्र 07 वर्ष
3- मनोज पुत्र शिवराज सिंह, निवासी सेलाकुई, देहरादून, उम्र 31 वर्ष
4- बुद्विराम पुत्र केवल राम निवासी तिलवाडा, रुद्रप्रयाग, उम्र 78 वर्ष
5- आमिर पुत्र अजहर अली, निवासी प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 24 वर्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here