20.6 C
Dehradun
Sunday, February 16, 2025
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड-चारधाम यात्रा के नाम पर 1.90 करोड़ की ठगी.

उत्तराखंड-चारधाम यात्रा के नाम पर 1.90 करोड़ की ठगी.

उत्तराखंड-नोएडा की मैक चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को चारधाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर किराये पर देने का झांसा देकर 1.90 करोड़ रुपये ठगने का मामला सामने आया है। कंपनी के मालिक शुभादीप साधू ने देहरादून की चंद्रलेखा एयरलाइंस के तीन डायरेक्टरों के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि चंद्रलेखा एयरलाइंस ने पैसे लौटाने के लिए दिए गए चेक भी बाउंस कर दिए और उनके सभी दस्तावेज़ भी झूठे पाए गए।

शुभादीप साधू ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी चार्टर्ड हेलिकॉप्टर उड़ाने और सहायक परिवहन सेवाएं प्रदान करती है। उन्हें चारधाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर किराए पर लेने थे, जिसके लिए चंद्रलेखा एयरलाइंस के डायरेक्टर अभय कुमार, धीरेंद्र कुमार और चंद्रलेखा सिंह से संपर्क हुआ। इन तीनों ने दावा किया था कि उनके पास हेलिकॉप्टर किराये पर देने का पूरा अधिकार है और उन्होंने आठ एविएशन कंपनियां अधिगृहीत की हैं।

चंद्रलेखा एयरलाइंस ने मैक चार्टर्स को छह हेलिकॉप्टर देने का वादा किया था, जिसमें अगस्ता वेस्टलैंड जैसे विमान भी शामिल थे। अनुबंध के अनुसार, मैक चार्टर्स ने 1.90 करोड़ रुपये का भुगतान किया था और हेलिकॉप्टर 15 मई 2024 से 30 जून 2024 और 15 सितंबर से 28 अक्टूबर 2024 के बीच दिए जाने थे।

हालांकि, जैसे-जैसे तारीखें पास आईं, आरोपियों ने हेलिकॉप्टर देने से मना कर दिया और पैसे लौटाने का कोई रास्ता नहीं दिखाया। इसके बाद, साधू ने चंद्रलेखा एयरलाइंस के सभी दस्तावेज़ों की जांच कराई, जिसमें पाया गया कि ये सब झूठे थे। शुक्रवार को पुलिस ने शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, और मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments