थराली चमोली- रविवार को कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर ग्वालदम से 3 किलोमीटर आगे एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में घायल महिला तथा कार चालक को प्राथमिक उपचार एस एस बी अस्पताल ग्वालदम में चल रहा है। कर्णप्रयाग- ग्वालदम हाईवे पर गढ़वाल एवं कुमाऊं की सीमा पर आल्टो वाहन (UK08x1952) दुर्घटनाग्रस्त होकर 200 मी गहरी खाई मे जा गिरी. गनीमत रही की कार पेड़ पर अटक गई.सूचना पर मौके पर पहुंची चौकी ग्वालदम पुलिस और ग्राम प्रधान हीरा बोरा ने घायल कार चालक और उसमे सवार महिला को खाई से निकाला व पीएचसी ग्वालदम पहुंचाया जहां रविवार के चलते छुट्टी थी जिस कारण घायलों को एसएसबी अस्पताल मैं भर्ती किया गया।

थाना अध्यक्ष थराली देवेंद्र पंत ने बताया कि घायल की पहचान चालक वीरेंद्र सिंह (35)पुत्र उदय सिंह निवासी पीपलकोटी तथा उसमें सवार कविता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह (25) वर्ष निवासी पीपलकोटी क़े रूप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here